चैरिटेबल विद्यालय में श्लोक प्रतियोगिता आयोजित|शिक्षा के साथ बच्चों को दे संस्कार और संस्कृति की जानकारी ।
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर |पवन पुरी साउथ स्थित ब्लू मून चैरिटेबल विद्यालय में श्लोक प्रतियोगिता आयोजित की गई| इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपने संस्कारों से जोड़ना|विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में बच्चे संस्कार और संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। इस कारण उनमें भटकाव की स्थिति देखने को मिल रही है। यह अत्यंत चिंता का विषय है। हमें इसको लेकर समय रहते सचेत होना होगा। संस्कृति भूलने का दुष्परिणाम ही है कि आज के बच्चों में बड़ों के प्रति आदरभाव कम होता जा रहा है। इसलिए हम विद्यालय मे बच्चों को शिक्षा के साथ अध्यात्म से जोड़ने का प्रयास भी करते |उन्हें सिखाते है कि माता-पिता व गुरु के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद अवश्य लें, सुबह व रात्रि को, भोजन, पूजन के समय,कौनसे श्लोक बोल कर ईश्वर को याद करें ।प्रतियोगिता में अतिथि सुसन भाटिया ने विद्यालय के प्रयासों को सराहा| उन्होंने कहा श्लोक व ज्ञानवर्धक कहानियां के द्वारा हम बच्चों को अच्छी बातें सिखा सकते हैं जिससे उनमें एक-दूसरे के प्रति आदर और सहयोग की भावना विकसित होती है। प्रतियोगिता में विजेताओं अरफा, आहना, चित्रांशी, राघव जैन, समिष्ठा, मिशिता,लाभ्या,चित्रा सोनी को पुरस्कृत किया गया |
प्रतियोगिता में नीति शर्मा स्नेहा शर्मा रुखसार उपस्थित रही |