सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….
➡लखनऊ- थाईलैंड में प्रियंका शर्मा की मौत का मामला, प्रियंका के पिता ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र, प्रियंका के पिता ने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की, होटल का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने की मांग, दामाद डॉ आशीष के खिलाफ हत्या का केस दर्ज है, थाईलैंड पुलिस और लखनऊ पुलिस कर रही है जांच, थाईलैंड में होटल में बाथटब में डूबी मिली थी प्रियंका.
➡मुरादाबाद- एयरपोर्ट पर SSF की टीम ने तेंदुए को सुरक्षित पकड़ा, अपर पुलिस महानिदेशक SSF ने दिया 5000 का इनाम, मुरादाबाद एयरपोर्ट पर कई हफ्तों से तेंदूए की आवाजाही थी, ड्यूटी पर तैनात SSF की QRT जवानों पर हमला कर चुका था , एयरपोर्ट पर तैनात कमर्चारियों में डर व दहशत का माहौल था, तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल लगवाया गया था
➡मथुरा- धर्म नगरी मथुरा को किया जा रहा है कलंकित , अभिनंदन होटल में जमकर हो रही अश्लीलता, शराब पार्टी और लड़कियों से कराई जा रही अश्लीलता, शराब पीने के साथ-साथ लड़कियों पर लुटाए जा रहे पैसे, हार्डवेयर कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर के लिए थी पार्टी, डिस्ट्रीब्यूटर के लिए आयोजित पार्टी में हुई अश्लीलता, लड़की से अश्लीलता करते लोगों का वीडियो वायरल, मथुरा के गोवर्धन चौराहा पर है अभिनंदन होटल.
➡अमेठी- जिले में नहीं थम रहा अवैध कच्ची शराब का कारोबार, आबकारी विभाग ने टीमें गठित करते हुए छापेमारी की, टीम के द्वारा छापेमारी अभियान में कच्ची शराब बरामद, दो दिन में भारी मात्रा में कच्ची शराब की गई बरामद, 48 घंटे के अंदर 99 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद , 350 किलों लहन को मौके पर नष्ट किया गया, आबकारी अधिनियम के तहत 4 लोगों पर की गई कार्रवाई
➡मुरादाबाद- दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और पथराव, पथराव के चलते क्षेत्र में मची अफरा-तफरी, पथराव के दौरान गायब रही कटघर पुलिस, छींटाकशी को लेकर आमने सामने आए दो गुट, सोशल मीडिया में वायरल हुआ बवाल का वीडियो, पथराव में शामिल दोनों गुट एक ही समुदाय के हैं, कटघर थाना क्षेत्र के दस सराय चौकी की घटना.
➡रायबरेली- जांच में घटिया मिला हरिद्वार में बना कफ सिरप, संबंधित बैच की कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध, कफ सिरप निर्माता और विक्रेता को नोटिस जारी, निजी कंपनी के कफ सिरप का नमूना जांच में फेल, अक्टूबर 2024 में नमूना जांच के लिए भेजा गया था, बेटर एलएक्स कफ सिरप का नमूना जांच फेल, कफ सिरप निर्माता एबोर्ड फार्मास्यूटिकल्स हरिद्वार को नोटिस, बाला मेडिकल स्टोर संचालक को जारी की गई नोटिस, नोटिस के जरिये मांगा गया है जवाब
➡मिर्जापुर – अदलहाट पुलिस की पशु तस्करों के साथ मुठभेड़, डाक पार्सल की गाड़ी में पशु को लेकर जा रहे थे, प्रयागराज से बिहार ले जा रहे थे मवेशी, पुलिस ने दो पशु तस्करों के पैर में मारी गोली, घायल आरोपियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, अदलहाट थाना क्षेत्र के रानीबारी का मामला
➡मुरादाबाद- सरकारी सामुदायिक केंद्र में खुली परचून की दुकान, झोलाछाप डॉक्टर ने भी खोला अपना क्लीनिक, क्षेत्र के ही दबंग युवक ने भी बनाया स्टोर, सामुदायिक केंद्र पर कब्जा कर बनाया मल्टीपर्पज स्टोर, पंचायत राज विभाग के अंडर में आता है सामुदायिक केंद्र, कब्जा होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी बेखबर.
➡संभल – शादी वाले घर में छज्जे पर लाइट लगाते छज्जा गिरा, छज्जा के मलबे में दबकर महिला की इलाज के दौरान मौत, मृतक महिला के देवर के बेटी की देर रात्रि आनी थी बारात, बारात आने से पहले ही हुआ हादसा नहीं आई बारात , दूल्हा बुलाकर दुल्हन को किया विदा,नहीं लगाई गई बारात, एचौड़ा कम्बोह क्षेत्र के जसरथ नगला गांव का मामला.
➡संभल – बैंक मेनेजर के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी, मकान के ताले तोड़कर चोरों ने उड़ाया लाखों का माल, पीड़ित परिवार बिहार के पटना अपने पुराने घर गया था, किराये के मकान में रहता है बैंक मेनेजर का परिवार, चोरों ने ताले तोड़कर नगदी और ज़ेवर किए चोरी, पड़ोसियों ने दी सूचना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा का मामला.
➡सहारनपुर- देवबंद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ , पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश हुए घायल , घायल बदमाशों का एक साथी मौके से हुआ फरार , घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती, फरार बदमाश की तलाश में जुटी देवबंद पुलिस, कब्जे से दो अवैध तमंचे,चार जिंदा कारतूस बरामद, एक बिना नंबर की बाइक,58 हजार रुपए बरामद, सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़
➡आगरा- यमुना एक्सप्रेस-वे के कुबेरपुर के पास सड़क हादसा, बस ने पीछे से खड़ी बस में मारी भीषण टक्कर, 35 से ज्यादा लोग घायल,सभी का किया रेस्क्यू, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा किया रेफर, दिल्ली से बनारस जा रही थी वोल्वो बस,हादसे का शिकार , खंदौली थाना इलाके के कुबेरपुर के पास की घटना.
➡औरैया- दलित की जमीन पर कब्जा कर की जा रही प्लाटिंग, तहसीलदार ने DM को अवैध कब्जे की भेजी थी रिपोर्ट, अवैध कब्जाधारियों ने इस जमीन पर कर डाली प्लाटिंग, बिना धारा 80 और नक्शा पास कराए की गई प्लाटिंग, दलित की जमीन पर कब्जा कर कर दी गई प्लाटिंग, क्षेत्रीय लेखपाल,तहसील के अधिकारियों की मिलीभगत , औरैया शहर के सदर तहसील क्षेत्र का मामला.
➡गोरखपुर- सीएम योगी ने की पूजा अर्चना और गौ सेवा, उसके बाद सीए ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम, दूर दूर से फरियाद लेकर आये फरियादी, सीएम ने एक एक करके सुनी सबकी फरियाद, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश, पुलिस प्रसाशन के आलाधिकारी रहे मौजूद, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम.
➡मुरादाबाद- प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, हत्यारोपी शकील अहमद, उर्फ अंडा शकील गिरफ्तार, कांग्रेस से वार्ड 50 का पार्षद भी है शकील अहमद, हत्या के बाद दिल्ली में छिपकर रह रहा था शकील, प्रॉपर्टी डीलर यूसुफ की चाकू से गोदकर की थी हत्या , प्रेम संबंध को लेकर की गई थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, नागफनी क्षेत्र में हुई थी प्रॉपर्टी डीलर यूसुफ की हत्या.
➡मेरठ – जेल में वीडियो शूट करने वाले कादिर बड्डा पर इनाम, कादिर बड्डा पर मेरठ पुलिस से 25 हजार का इनाम, हिस्ट्रीशीटर बड्डा ने मेरठ, बुलंदशहर जेल में की शूटिंग, मोबाइल कैमरे से दोनों जेलों में वीडियो, फोटो शूट हुए, दोनों जेलों की सुरक्षा में सेंध लगाता रहा कादिर बड्डा, अभी तक जेल के किसी कर्मी, अफसर पर एक्शन नहीं, डीआईजी जेल को दोनों मामलों की जांच दी गयी है, बुलंदशहर, मेरठ में कादिर बड्डा के खिलाफ दो नये केस, हत्या, रंगदारी, अपहरण के संगीन केस कादिर बड्डा पर
➡दिल्ली- दिल्ली दंगे से जुड़ी बड़ी साजिश का मामला, उमर खालिद, शरजील अन्य आरोपियों की जमानत पर सुनवाई , दिल्ली हाईकोर्ट आज करेगा जमानत याचिका पर सुनवाई , सभी को यूएपीए के तहत किया गया था गिरफ्तार, घटना में 53 लोगों की मौत हुई थी,700 से ज्यादा घायल थे.
➡दिल्ली- 24,25 जनवरी को वक्फ पर बनी JPC की आखिरी बैठक , JPC की आखिरी बैठक में बिल को एडॉप्ट किया जाएगा, 25 जनवरी को सदस्य रिपोर्ट पर अपने विचार रखेंगे, सभी सदस्यों को 24,25 जनवरी को मौजूद रहने के निर्देश, बजट सत्र में JPC रिपोर्ट को लोकसभा में पेश किया जाएगा
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट