राज्य सरकार के निर्देशानुसार वार्षिकोत्सव मनाया गया।
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहलवान का बेरा में आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को राज्य सरकार के निर्देशानुसार वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान सुनील जी बोड़ा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा बीकानेर विशिष्ट अतिथि श्रीमान कैलाश जी शर्मा सेवानिवृत्त व पूर्व सीबीओ पूगल तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमान दिनेश कुमार आचार्य द्वारा की गई कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष श्रीमान राजेंद्र जी जांगू व अधिनस्त विधालयो के समस्त प्रधानध्यापको व ग्रामीणो ने भाग लिया ।
वार्षिकउत्सव में बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले छात्र -छात्राओं व भामशाओ का सम्मान किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम व शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।अतिरिक्त जिलाशिक्षा अधिकारी श्री सुनील जी बोड़ा ने बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने हेतु प्रेरित किया व विद्यालय स्टाफ की सराहना की ।प्रधानाचार्य दिनेश कुमार आचार्य कार्यक्रम में पधारे सभी शिक्षा अधिकारियों ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।