* शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें *
*==================================20/01/2025*
*1* आरजी कर दुष्कर्म और हत्या मामले कोर्ट ने सुनाया फैसला, दोषी संजय रॉय को सुनाई उम्रकैद की सजा,इससे पहले सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में संजय रॉय को कोलकाता की एक अदालत ने दोषी करार दिया था
*2* शाह पर टिप्पणी मामला- राहुल पर केस नहीं चलेगा, सुप्रीम कोर्ट की रोक; नेता प्रतिपक्ष 2019 में बोले थे-BJP में हत्यारा अध्यक्ष बन सकता है
*3* महाकुंभ में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले-राम की बात मानने में झिझक क्यों, चिदानंद सरस्वती ने कहा- हम न बंटेंगे, न डरेंगे, न लड़ाएंगे;
*4* किसानों ने दिल्ली कूच टाला, पंधेर बोले- केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले मीटिंग करे, जो चंडीगढ़ नहीं दिल्ली में हो
*5* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एनसीसी कैडेट्स में जोश भरा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एनसीसी कैडेट रहे हैं। पीएम मोदी ने विकसित भारत बनाने लक्ष्य तय किया है। कैडेट्स को उनके लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करना चाहिए। रक्षा मंत्री ने एनसीसी कैडेट्स से भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने के लिए कहा
*6* महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शंकराचार्य समेत संत-महात्माओं के शिविर में पहुंचे। जहां उन्होंने सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही संतों से चर्चा भी की। संगम में आस्था की डुबकी जारी है। महाकुंभ में अब तक 8.26 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है।
*7* दिल्ली चुनाव में भी परिवार का बोलबाला, भाजपा-आप-कांग्रेस, सबने ‘रिश्तेदारों’ को उतारा
*8* जयपुर के MNIT में छठी मंजिल से कूदी छात्रा,मौत, सुसाइड नोट में लिखा-गलती मेरी, जी नहीं सकती; सबसे ज्यादा खुश बचपन में थी या नींद में
*9* हिमाचल समेत 3 राज्यों में बर्फबारी, 11 में कोहरा, दिल्ली में 19 ट्रेनें लेट, अयोध्या में स्कूल बंद, MP के शहडोल में पारा 3.4º पहुंचा
*10* हमास ने छोड़े तीन बंधक तो इस्राइल ने जेल से रिहा किए 90 फलस्तीनी कैदी, लोगों ने मनाया जश्न
*11* शपथ से पहले ट्रम्प बोले- तीसरा विश्व युद्ध रोकूंगा, विक्ट्री भाषण में कहा- मैंने गाजा में सीजफायर कराया; अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निकालेंगे
*12* सेंसेक्स 454 अंक की तेजी के साथ 77,073 पर बंद, निफ्टी भी 141 अंक चढ़ा, प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त रही
*13* लक्ष्मी डेंटल का शेयर 26.64% ऊपर ₹542 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹428 था, जुलाई 2004 में स्थापित हुई थी कंपनी
*14* स्टैलियन इंडिया-फ्लोरोकेमिकल्स का IPO 2 दिन में 32.23 गुना सब्सक्राइब, रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा 31.22 गुना भरा, आज बोली लगाने का आखिरी दिन
*=================================*