*थाना कोतवाली सदर, जनपद उन्नाव ।*
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
*पेमेन्ट एप के माध्यम से फ्रॉड कर निकाली गई 11000/- रू0 की सम्पूर्ण धनराशि पुलिस ने कराई रिफण्ड*
थाना कोतवाली सदर द्वारा पेमेन्ट एप के माध्यम से फ्रॉड की गई 11000/- रु0 की सम्पूर्ण धनराशि पीड़ित के खाते मे कराई गई।रिफण्ड।
नीरज कुमार निवासी शेषपुर नरी थाना कोतवाली सदर उन्नाव द्वारा साइबर पोर्टल पर आनलाइन शिकायत प्रार्थना पत्र देते हुए दिनांक 04.01.2025 को फोन पे के माध्यम से 11000 /- रू0 का फ्रॉड होने विषयक दिया गया था । जिस पर थाना कोतवाली उन्नाव की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 20.01.2025 को आवेदक की 11000 /- रू0 की सम्पूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में रिफण्ड करायी गई। सम्पूर्ण धनराशि वापस मिलते ही आवेदक ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया