Good work : वृद्ध महिला का सहारा बने टी एस आई प्रदीप शर्मा , वीडियो वायरल
कानपुरडिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
कानपुर :: कानपुर ट्रैफिक पुलिस शहर को ट्रैफिक मुक्त करने के लिए तो दिन-रात कार्य करती ही है। लेकिन कानपुर ट्रैफिक में चेहरे ऐसे भी हैं जो अक्सर यातायात के साथ-साथ जरूरत मंद लोगों की मदद करते अक्सर कमरे में कैद हो जाते हैं।
अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया जो घंटाघर का है। अगर आप कानपुर से हैं तो आपको पता होगा यह चौराहा कानपुर के सबसे व्यस्ततम चौराहो में से एक है। यहां इतना ट्रैफिक रहता है जिसे सुचारू रूप से चलना ही अपने आप में काबिले तारीफ है। लेकिन अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें दिख रहा है कि टी एस आई प्रदीप शर्मा एक वृद्ध महिला का सहारा बने हैं और उसको सड़क के इस पर से ऑटो में बैठाते दिख रहे हैं।
और यह पहली बार नहीं अक्सर टी एस आई प्रदीप शर्मा लोगों की सहायता करते हुए सड़क पर नजर आ जाते हैं। सबसे काबिले तारीफ तो यह है कि जिस सर्किल में इनकी ड्यूटी होती है वह सर्कल ट्रैफिक मुक्त तो रहता ही है बाकी बेसहारा लोगों की कभी लाठी तो कभी आंखें बन उनकी मदद बिना देरी के कर देते हैं।