सुबह 8 .30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज रॉबर्ट्सगंज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से रॉबर्ट्सगंज पहुंचेंगे, दोपहर 1.35 बजे रॉबर्ट्सगंज हेलीपैड पहुंचेंगे सीएम, विधायक खेल महाकुंभ में शिरकत करेंगे सीएम योगी, सड़क मार्ग से दोपहर 2.50 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे, 2.50 से 3.10 बजे तक जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे, दोपहर 3.15 बजे हेलीपैड से वाराणसी के लिए भरेंगे उड़ान
➡लखनऊ-बायो प्लास्टिक का गढ़ बनेगा उत्तर प्रदेश , 20 हजार करोड़ के उद्योग की खुलेगी राह, 30 फीसदी की दर से आठ वर्ष में बाजार बढ़ने का अनुमान, निवेश करने वाली कंपनियों को दिए जा रहे ढेरों प्रोत्साहन, गन्ने और मक्के के एथेनॉल से तैयार होगी पॉलिथीन
➡अयोध्या-भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान का नामांकन आज, नामांकन के पहले मिल्कीपुर में आज होगी जनसभा, 11 बजे मिल्कीपुर पेट्रोल पंप के पास होगी जनसभा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी करेंगे जनसभा, जनसभा के बाद 12.30 बजे कलेक्ट्रेट में होगा नामांकन
➡लखनऊ-बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने आज बुलाई बैठक, वरिष्ठ पदाधिकारियों,जिला अध्यक्षों की होगी बैठक, सुबह 11 बजे BSP कार्यालय में बैठक होगी, पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की होगी समीक्षा
➡प्रयागराज-आज 10 देशों का दल महाकुम्भ का करेगा भ्रमण, कुल 21 अंतर्राष्ट्रीय मेहमान संगम में लगाएंगे डुबकी, मेहमान आज को संगम में लगाएंगे पवित्र डुबकी, महाकुम्भ क्षेत्र का कराया जाएगा हवाई भ्रमण, संगम स्नान के बाद कराया जाएगा हवाई भ्रमण, अंतर्राष्ट्रीय मेहमान महाकुम्भ क्षेत्र का करेंगे हवाई भ्रमण, आज सुबह 8 बजे त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे, 9.30 बजे दल के सदस्यों को हवाई भ्रमण करेंगे
➡लखनऊ -पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में बदमाश राजीव श्रीवास्तव घायल, बदमाश पर 15 से अधिक अपराधिक मुकदमे हैं दर्ज, कब्जे से बाइक, असलहा, लूट का लॉकेट बरामद हुआ, 11 जनवरी को अलीगंज थाना क्षेत्र में की थी लूट
मुठभेड़ के दौरान दूसरा साथी हुआ फरार, तलाश जारी, लखनऊ क्राइम ब्रांच, DCP North की सर्विलांस टीम की कार्रवाई, अलीगंज पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मिली कामयाबी, अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित गोयल चौराहा के पास मुठभेड़
➡बस्ती-बढ़ते कोहरे को देखते हुए डीएम ने फिर आदेश किया जारी, डीएम के निर्देश पर आज भी विद्यालय के शैक्षिक कार्य रहेंगे बंद, सभी बोर्डों के 1 से 8 तक की सभी कक्षाएं नहीं होंगी संचालित, आदेश के अनुपालन न करने वाले के ऊपर की जाएगी कार्रवाई, बीएसए को जारी किए कड़ाई से आदेश पालन कराने के निर्देश
➡दिल्ली -सुप्रीम कोर्ट ने अपनाया सख्त रुख , कहा- संविधान के विपरीत दलीलें स्वीकार्य नहीं, यूपी की शशि बाला सिंह को रिहा करने का आदेश, शशि बाला को कोर्ट ने जमानत पर रिहा किया, ED ने लखनऊ के शाइन सिटी स्कैम मामले में पकड़ा था, सरकार की कानून के विपरीत दलीले स्वीकार्य नहीं- कोर्ट, अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की दलील पर नाराजगी जताई, जस्टिस अभय एस. ओका व जस्टिस उज्जल भुयान की पीठ का आदेश, कोर्ट के रुख से स्पष्ट संवैधानिक प्रावधानों व कानून का पालन अनिवार्य
➡दिल्ली-आप प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज आज करेंगे नामांकनग्रेटर कैलाश से आप प्रत्याशी है सौरभ भारद्वाज, सौरभ भारद्वाज सुबह कालकाजी दर्शन करने जाएंगे, मंदिरों में दर्शन करने के बाद 11 बजे नामांकन करेंगे
➡लखनऊ-दो दिन और बंद रहेंगे प्रदेशभर के परिषदीय विद्यालय,ठंड के चलते दो दिन अवकाश बढ़ाया गया,कक्षा 1 से आठ तक के बच्चों की छुट्टी बढ़ाई गई, बेसिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश
➡कानपुर -अलाव तापने के दौरान घर में लगी आग , घर के अंदर महिला और दो बच्चे फंसे , धुआं फैलने के कारण तीनों हुए बेसुध , पुलिस और दमकल विभाग को दी गई जानकारी, फायरकर्मियों ने आग बुझाते हुए सभी को निकाला बाहर, महिला व बच्चों को काशीराम अस्पताल में कराया गया भर्ती , जहां इलाज के दौरान तीनों की स्थिति सामान्य है , थाना चकेरी क्षेत्र के श्याम नगर के गंगानगर इलाके की घटना
➡लखनऊ-महाकुंभ में 16 जनवर से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन, आज से बहेगी गीत-संगीत, काव्य की त्रिवेणी, गीतकार शंकर महादेवन करेंगे शुरुआत , कवि कुमार विश्वास भी श्रोताओं को करेंगे मंत्रमुग्ध, परेड ग्राउंड सेक्टर-1 में गंगा पंडाल में आयोजन
➡बलरामपुर -शीत लहर व ठंड को देखते डीएम का आदेश, नर्सरी से कक्षा आठ तक अवकाश की घोषणा, बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम् शुक्ला ने आदेश किया जारी
➡कानपुर -लालबंगला में बमबारी और गोली की आवाज से मचा हड़कंप , आवाज सुनकर दुकानदारों ने बन्द की अपनी अपनी दुकानें, एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने की बमबारी व हवाई फायरिंग, पुलिस की मुताबिक लड़के पटाखे छुटा रहे थे , पूरी घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस जांच में जुटी, जनपद के चकेरी थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
➡बहराइच-दूध देकर लौट रहे अधेड़ को अज्ञात वाहन ने रौंदा, पयागपुर के कलूई गांव निवासी अधेड़ बुधराम की मौत, सिमरियावा गांव स्थित गोंडा मार्ग पर हुआ हादसा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिले के थाना पयागपुर के सिमरियावा गांव का मामला
➡कन्नौज-मामूली बात से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे,कई लोग घायल, जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल, खूनी संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के विकूपुर गांव का मामला
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट