महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है और पहले दिन डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम तक पहुंचे ऐसे में अलग-अलग स्टेशन सूबेदार जंक्शन और प्रयागराज जक्शन से संगम तक पहुंचने वालों को सबसे अधिक पैदल यात्रा करनी पड़ी सूबेदारगंज से संगम की दूरी 12 किलोमीटर प्रयागराज जंक्शन से 8 किलोमीटर वहीं दो नजदीकी रेलवे स्टेशन प्रयागराज रामबाग से संगम 4 km और प्रयाग जक्शन 6km वही प्रयागराज छिवकी, नैनी जंक्शन 10km संगम से दूर है। यानी देखा जाए तो जो पैदल चलने में सक्षम है उनके लिए मेला बहुत ही शानदार है। इतनी अधिक संख्या में लोग पहुंच रहे हैं की सड़कों पर बस चलाने की जगह ही नहीं मिल पा रही है ऐसे में पैदल यात्रा कर लोग संगम तक पहुंच रहे हैं हालांकि दूरी पर आस्था भारी है लोग लगातार संगम की ओर बढ़ रहे हैं आज 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा तो कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति का महापर्व है ऐसे में लगातार लोगों का आवागमन संगम की ओर हो रहा है और सिर्फ दो से तीन दिन में लगभग 3 से 4 करोड लोग प्रयागराज आकर जा चुके होंगे।
ब्यूरो प्रयागराज
अंशुमली सिन्हा की रिपोर्ट