महा कुंभ 2025 का शाही स्नान
महाकुंभ स्नान के पहले दिन एक करोड़ का आंकड़ा पार, पौष पूर्णिमा पर नए रिकॉर्ड की ओर प्रयागराज…
दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ पौष पूर्णिमा के साथ आज शुरू हो गया है. यह आयोजन करीब डेढ़ महीने तक चलने वाला है. इसमें देश-दुनिया से करीब 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. दोपहर 2 बजे तक एक करोड़ श्रद्धालुओं का आंकड़ा पार हो गया है..
दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ का पौष पूर्णिमा के पहले स्नान के साथ आगाज हो गया है. सुबह 11 बजे तक ही करीब 80 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके थे, जो दोपहर 2 बजे तक एक करोड़ के पार कर गया . महाकुंभ के लिए 3 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. कानपुर, वाराणसी से लेकर गोरखपुर तक बसें भी चल रहे हैं.