वीर बाल दिवस पर लगाई गई होर्डिंगों को उतरवाने की मांग: सूचना और जनसंपर्क विभाग को सिख भावनाओं को ठेस पर चेताया !!
कानपुर। प्रमुख सिख नेता और सन्त लोंगोवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष सरदार हरमिंदर सिंह लोंगोवाल ने २६ दिसंबर २०२५ को मनाए गए “वीर बाल दिवस” के अवसर पर उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कानपुर के कई स्थानों पर होर्डिंग को तुरंत उतरवाने की मांग की है।
उपरोक्त आशय की मांग सरदार हरमिंदर सिंह लोंगोवाल नेउत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक को भेजे गए एक पत्र के माध्यम से करते हुए कहा है कि लगाए गए होर्डिंग वाले स्थानों के आस पास लोग कूड़ा डाल रहे हैं और मूत्र कर रहे हैं, होर्डिंग पर गुरु गोबिंद सिंह जी सहित उनके चार साहिबजादों के चित्र भी बनें हुए हैं, इतना ही नहीं होर्डिंग पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के चित्र भी बनें हैं। ऐसे में सिख जनमानस की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। पत्र में कहा गया है कि चूंकि होर्डिंग का प्रयोजन समाप्त हो चुका है और गुरु साहिब और उनके साहिबजादों के चित्र होने के चलतें इनका अनादर भी हो रहा है। अतः धार्मिक भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए कानपुर सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर लगी होर्डिंगों को अविलंब हटवाने का कार्य विभाग को उच्च स्तर पर करना चाहिए ताकि सिख धार्मिक भावनाओं का सम्मान का सम्मान बना रहे और विभागीय त्रुटि और जानकारी के अभाव में धार्मिक भावनाएं आहत ने हों।
पत्र की प्रतिलिपियां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश सरकार के सिख मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख सहित कानपुर के मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को भी भेज कर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।
हरमिंदर सिंह की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO