कानपुर
Kda कि एकतरफा कार्यवाही से आम जनता हुई परेशान..
*अवैध कब्जा हटवाने के नाम पर हो रही..एकतरफा कार्यवाही !*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
(कानपुर) पनकी के रतनपुर के विस्तार शताब्दी नगर में लगातार विगत कई दिनों से केडीए द्वारा अवैध तरीके से कब्जा की हुई जमीन जिन पर लोगों ने दुकानें एवं अन्य उपयोग हेतु कब्जा कर रखा है उनको अतिक्रमण हटवाकर कब्जा मुक्त करवाने का काम किया जा रहा है…कही न कही यह एक प्रशंसनीय कार्य है सड़कों पर लगने वाले जाम से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से काफी हद तक राहत मिलेगी… किंतु लगातार इस अभियान में चल रहे बुलडोजर की कुछ एकतरफा करवाई भी दिख रही है.. दर्शल रतनपुर के कैम्ब्रिज चौराहा से लेकर कांशीराम चौराहे तक और केशा चौराहा से लेकर गंगागंज तक जो अतिक्रमण हटाए गए है उनमें से कुछ अतिक्रमण तो ध्वस्त है किन्तु कुछ की तरह बुलडोजर का मुंह घूमा ही नहीं..सवाल यह है कि क्या केडीए का किसी चिन्हित व्यक्तियों से है व्यक्तिगत मनमुटाव? या फिर केवल वहीं है अवैध कब्जेदार ? आखिर कब्जे जितने भी है सड़क के किनारे वह सारे ही अवैध है किन्तु उनमें से कुछ को छोड़ दिया जाता है और कुछ को गिरा दिया जाता है। जब इस बारे में अधिकारियों से बात की गई तो केडीए अधिकारी सी वी पाण्डेय का कहना है कि जिनका अवैध है केवल उनका ही गिरेगा बाकी का नहीं! क्या उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाया गया अभियान कब्जा मुक्त करवाओ रहेगा असफल ? क्योंकि जब तक ऐसी कुंठित मानसिकता के साथ अधिकारियों के द्वारा एकतरफा करवाई की जाएगी तो कैसे होगा कब्जा मुक्त शहर ।