Champions Trophy 2025 में कौन सी जर्सी पहनकर उतरेगी भारतीय टीम, समाने आया पहला लुक*
बीसीसीआई सचिव जय शाह और भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को भारत की नई लुक वाली वनडे जर्सी का अनावरण किया। नई जर्सी में कुछ बदलाव हुए हैं। टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी में कंधों पर भारतीय ध्वज तिरंगा नजर आ रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम इसी जर्सी को पहनने वाली है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह और भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को मुंबई में भारत की नई लुक वाली वनडे जर्सी का अनावरण किया।
नई जर्सी में कुछ बदलाव हुए हैं। टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी में कंधों पर भारतीय ध्वज तिरंगा नजर आ रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम इसी जर्सी को पहनने वाली है।
*भारतीय कप्तान ने जताई खुशी*
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मेरी मौजूदगी में नई जर्सी का अनावरण हुआ। मैं इसके लुक से काफी खुश हूं। स्पेशली कंधे पर जो तिरंगा बना है, उससे खुश हूं क्योंकिं वेस्टइंडीज की खिलाफ हम इस जर्सी को पहनेंगे। भारतीय टीम की जर्सी पहनना हमेशा स्पेशल होता है, इस जर्सी के पीछे बहुत सारी मेहनत है। मैं आशा करती हूं कि भारतीय फैंस इस जर्सी को अपनाएं।”
*अगले महीने भारतीय टीम पहनेगी यह जर्सी*
भारतीय महिला क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ इस नई जर्सी को पहनकर मैदान में उतरेगी। 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए जल्द वेस्टइंडीज की महिला टीम भारत का दौरा करेगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 15 दिसंबर से और वनडे सीरीज की शुरुआत 22 दिसंबर से होगी। टी20 सीरीज की सभी मुकाबले नबी मुंबई में और वनडे सीरीज बड़ौदा में खेली जाएगी।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO