कानपुर
साल बदला तो टॉप टेन अपराधी जितेंद्र का सिस्टम भी हो गया टाइट ? जेल से आने के बाद फिर से किया नशे का कारोबार चालू*
*काकादेव क्षेत्र में नशे का कारोबार फिर हुआ चालू ? खुलेआम बिक रहा गांजा और चरस !*
*काकादेव थाने का टॉप टेन अपराधी जितेंद्र ने जेल से आने के बाद फिर से चालू किया गांजे और चरस का कारोबार ?*
*पूर्व में इसी टॉप 10 अपराधी जितेंद्र के घर से नाबालिक बच्चों द्वारा बिकवाया जा रहा था गांजा जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था*
*सर्वोदय नगर चौकी क्षेत्र के गीता नगर में काफी सालों से खुलेआम काकादेव थाने का टॉप 10 अपराधी नशे का कारोबार चल रहा है पुलिस कमिश्नर साहब* ?
*जेल से आने के बाद जितेंद्र और उसकी पत्नी ने कोचिंग मंडी में गांजा बेचना किया चालू ?*
*उत्तर प्रदेश, उड़ीसा व नेपाल से जुड़ा है टॉप 10 अपराधी जितेंद्र का नेटवर्क अवैध गांजे के साथ कानपुर जिले में यह कारोबार नशा माफियाओं जितेंद्र द्वारा सुनियोजित तरीके से अंतरराज्यीय स्तर पर किया जा रहा है।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट