*गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में पत्रकार शुभम शुक्ला का प्लांट पर फांसी पर लटका मिला शव।*
शुक्लागंज : गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर मोहल्ले के रहने वाले शुभम शुक्ला उम्र 25 वर्ष की अपने प्लांट पर फांसी पर लटका मिला शव।
परिजनों को कहना है कि पूर्व की रंजिश को लेकर क्षेत्र के ही लोगों के द्वारा पूर्व में लिखे मुकदमे को लेकर दबाव बना रहे थे सुलह करने का पर अन्य मुकदमों में फसाने की धमकी देते थे। मृतक शुभम शुक्ला की हत्या की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई जिसके बाद वहां पर सैकड़ो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों के द्वारा आक्रोश का सामना करना पड़ा मृतक के परिजन लगातार हंगामा की बात कर रहे थे और पोस्टमार्टम न करने की बात बोल रहे थे। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने परिजनों को समझाया बूझकर पोस्टमार्टम कराने को कहा पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजन मान गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस जांच में जुटी।
सह संपादक
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट