*कानपुर चौबेपुर ब्रेकिंग*
जीजा ने साले को रास्ते में घेर कर जबरदस्ती गुंडई के दम पर एक मोबाइल एक सोने की अंगूठी 20 हजार रुपए छीन लिए
जीजा का उनकी पत्नी से विवाद जो कोर्ट में चल रहा था उसी का समझौता करवाने का दबाव बनाने के कारण ही घटना को अंजाम दिया
जीजा दीपक तिवारी निवासी नाडुपुर थाना क्षेत्र चौबेपुर के निवासी बताई जा रहे हैं
पीड़ित साले हर्षित बाजपेई निवासी रौतापुर ने बताया कि आए दिन समझौते कारण हमको रास्ते में घेरते थे
आज इन्होंने अपने दो भाई एक और गांव के व्यक्ति के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया
जब साले ने इसका विरोध किया तो उसको मारने पीटने लगे तथा कहा कि अगर किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा समझौता कर दीजिए घर वालों से बोलकर
पूरा मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के नाडुपुर गांव के पास का बताया जा रहा है
पीड़ित साले हर्षित वाजपेई ने चौबेपुर थाना में शिकायती प्रार्थना दिया
*राहुल द्विवेदी डिस्टिक हेड कानपुर