कानपुर के बर्रा 7 में धड़ल्ले से संचालित हो रहा हुक्का बार
कम उम्र के युवा उड़ाते दिखते हैं धुआं, जिम्मेदारों की नहीं पड़ रही नजर
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, लेकिन यह बात युवाओं को समझाई भी जाए तो भी शहर में ऐसे ऐसे स्पॉट खुले हुए हैं जो बच्चों और युवाओं को धुंआं उड़ाने की पूरी व्यवस्था कर के दे रहे हैं। ऐसा ही एक स्पॉट है कानपुर शहर के बर्रा 7 स्थित सभासदपुरम में बना ईवान रेस्टोरेंट। जहां कम उम्र के युवाओं को खुलेआम धुआं उड़ाने के लिए हुक्का मुहैया कराया जा रहा है। यहां पर कभी भी यंगस्टर्स को बेफिकी से हुक्का गुड़गुड़ाते देखा जा सकता है। हालांकि कहा जाता है कि यहां के हुक्कों में कोई नशीला पदार्थ नहीं मिलाया जाता, फिर भी धुंआ उड़ाते इन यंगस्टर्स को ऐसा कोई नशा भी मुहैया कराया जाता हो ़़़़ ये भला अब किसको पता। बर्रा के जिस स्थान पर यह स्पॉट बना है वहां पर अगल बगल कोई निर्माण नहीं दिखता, आस-पास केवल खाली प्लॉटस हैं। सन्नाटे में बना ये स्पॉट किशोरो की पसंद इसलिए भी बन रहा है क्योंकि यहां उनको पहचानने वाला जल्द कोई मिलता नहीं। वहीं हाईवे से सटे इस रेस्टोरेंट में वाहनों के हॉर्न के अलावा और कोई आवाज भी नहीं सुनाई देती, सिवाय अंदर बजते तेज म्यूजिक के। युवाओ में नशे का चलन तेजी से बढ़ रहा है जो नशे को फैशन के तौर पर स्वीकार कर रहा है तो वहीं इस तरह के पेशेवर लोग अपनी कमाई के लिए युवाओ को नशे में धकेलने के लिए धड़ल्ले से सक्रिय हैं। कहना गलत नहीं होगा कि नशे की लत लगने के बाद युवा वर्ग अपने ही घर में चोरी जैसे घिनौने कृत्य को अंजाम देने और भरे बाजारो में लूटपाट जैसे अपराध तक करने को उतारु हो जाते हैं। ऐसे में जिम्मेदारों को देखना होगा कि वे किस तरह ऐसे स्पॉटस को चिन्हित करके कार्रवाई करते हैं।