सोशल मीडिया पर एक मारपीट से संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है, जो थाना रावतपुर से संबंधित है। थाना रावतपुर क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम में एक युवक के साथ कुछ युवकों के द्वारा मारपीट की गई। इसमें युवक के परिजन के द्वारा एक तहरीर दिया गया, जिस पर थाना रावतपुर पे अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।साथ ही साथ टीम लगाकर उन मारपीट करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है। इसमें जो विधि कार्रवाई है, वह पुलिस के द्वारा की जा रही है।
*बाइट- सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर,श्री अभिषेककुमार पाण्डेय*
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
https://youtube.com/@timesandspacenews369?si=NjVow8Xu0Fm_SDBh