*कानपुर ब्रेकिंग*
थाना रावतपुर के अंतर्गत दबंगो के हौसले बुलंद
दिन दहाड़े एक युवक को बेरहमी से पीटा
करीब 15 से 20 युवक ने एक कोचिंम से आ रहे विद्यार्थी को पीटा।
जिसकी वीडियो हो रही है जोरों से वायरल
सूर्य नारायण स्कूल मसवानपुर के सामने वाली गली मे बाहर से आये दबंगों ने सरे आम एक युवक को पीटा।
मोहल्ले के आम नागरिक छुड़ाने गए तो उनको भी बैरागी से पीता हुआ गाली दी।
और बता दे जिसमें से एक दबंग हिस्ट्रीशीटर अन्ना का भाई बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक सभी दबंग क्षेत्र के जाने-माने लुटेरे व अपराधी प्रवृत्ति के हैं ।
पूरा मामला थाना रावतपुर के मसवानपुर के अंतर्गत का।
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO