*शाम बड़ी खबरें*
*==============================*
*1* पीएम मोदी ने गरीबों को फ्लैट, DU के दो कैंपस समेत दिल्ली को दिया 4500 करोड़ का तोहफा
*2* अरविंद केजरीवाल की पार्टी को PM मोदी ने बताया आप-दा, बोले- अन्ना हजारे को आगे कर कट्टर बेईमान आ गये
*3* पीएम बोले- दिल्ली में आपदा सरकार, ये कट्टर बेईमान लोग, मैं भी शीश महल बनवा सकता था, लेकिन गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनवाए
*4* 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी ‘आप-दा’ से घिरी’, प्रधानमंत्री मोदी ने AAP सरकार पर बोला हमला
*5* युवाओं का एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही BJP, बेरहमी से कुचल रही आवाज; छात्र प्रदर्शन पर राहुल गांधी
*6* किसानों ने सुप्रीम कोर्ट के पैनल से मिलने से किया इनकार, 4 जनवरी को बुलाई महापंचायत
*7* ‘मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बढ़ रही जागरूकता’, NIMHANS की सेवाओं की सराहना कर बोलीं राष्ट्रपति
*8* मनमोहन सिंह के घर अखंड पाठ और भोग, सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पहुंचे, पूर्व PM को श्रद्धांजलि दी
*9* सनातन और हिंदू के जिक्र से ही चौंक जाती हैं भटकती आत्माएं, खतरनाक ईको सिस्टम है: उपराष्ट्रपति धनखड़
*10* चीन में फैले नए वायरस से सनसनी; एक्शन में आया भारत, स्वास्थ्य मंत्रालय कर रहा है जांच
*11* चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 दोषियों को उम्रकैद, कासगंज दंगे में जान गई थी; लखनऊ NIA कोर्ट ने 6 साल बाद सुनाई सजा
*12* महाराष्ट्र कोल्हापुर में मुर्दा व्यक्ति जिंदा हुआ, शव एंबुलेंस में था; स्पीड ब्रेकर में उछली; हाथ हिलने लगा, सांसें दोबारा आईं
*13* राजस्थान के उदयपुर में भीलवाड़ा हाईवे पर एक ट्रेलर ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
*14* सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को बड़ी राहत दी। कोर्ट ने अवैध खनन मामले में पूर्व विधायक की गिरफ्तारी को अवैध करार दिया। साथ ही कांग्रेस नेता से लगभग 15 घंटे तक की गई पूछताछ को ज्यादती बताया। सुप्रीम कोर्ट ने इसे ईडी का अमानवीय आचरण कहा
*15* बोलैंड-स्टार्क ने उगली आग, रोहित की गैरमौजूदगी में भी भारत 185 रनों पर ढेर,दिन के खेल की अंतिम गेंद पर आउट हुए ख्वाजा, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1; बुमराह को सफलता
*16* सेंसेक्स 720 अंक गिरकर 79,223 पर बंद हुआ, निफ्टी भी 183 अंक गिरा, IT सेक्टर सबसे ज्यादा बिकवाली रही
*17* 7 जनवरी को 2 IPO ओपन होंगे, क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक और कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट में निवेश का मौका, 14 जनवरी को BSE-NSE पर शेयर की लिस्टिंग
*==============================*