*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*==============================*
*1* ‘किसान नेता डल्लेवाल का अनशन तुड़वाने के लिए नहीं कहा’, सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकारा
*2* सुप्रीम कोर्ट ने अब पंजाब सरकार को डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता मुहैया कराने और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की समय सीमा छह जनवरी तक बढ़ा दी है। डल्लेवाल बीती 26 नवंबर से आमरण अनशन कर रहे हैं
*3* शिव मंदिर विवाद के बीच PM मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह भेजी चादर, पीएम मोदी की तीसरी पारी में यह पहली चादर
*4* मनमोहन सिंह का स्मारक राजघाट के पास बन सकता है, केंद्र ने परिवार को जगह सुझाई; जमीन लेने के लिए ट्रस्ट बनेगा, वही आवेदन करेगा
*5* सीएम नीतीश कुमार के लिए खुले हैं दरवाजे’, लालू प्रसाद के इस बयान से सियासी गलियारे में हलचल तेज
*6* ‘बांग्लादेशी आतंकियों को प्रवेश देकर बंगाल को अस्थिर करने की साजिश’, ममता का बीएसएफ पर बड़ा आरोप
*7* राजस्थान में अरविंद केजरीवाल के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, भीड़ के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहे; सालासर बालाजी धाम पहुंचे थे
*8* राजस्थान के खैरथल शहर से लगते किरवारी गांव में 7 साल की बच्ची को कुत्तों ने मार डाला, उसके सिर और पैर को खा गए,पेट को इतना नोचा कि आंते बाहर आ गई, चमड़ी सहित बाल उखाड़ डाले, लहूलुहान बॉडी जिसने भी देखी,उसका कलेजा मुंह को आया,बच्ची अपनी बहनों के साथ खेत से घर लोट रही थी, तभी यह हादसा हुआ
*9* मनु, गुकेश और हरमनप्रीत समेत 4 को खेल रत्न, 34 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, 5 कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिलेगा
*10* सेंसेक्स 1436 अंक चढ़कर 79,943 पर बंद, निफ्टी भी 445 अंक चढ़ा, ऑटो और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त; आयशर मोटर्स में 8.55% की तेजी
*11* सोने से इस साल भी 20% रिटर्न की उम्मीद, बड़े देशों में तनाव, ट्रम्प के आक्रामक रुख के चलते सोने में तेजी जारी रहेगी
*12* MP में 3 दिन कड़ाके की ठंड, 18 राज्यों में कोहरा; लाहौल-स्पीति में पारा -16.7ºC; 15 जनवरी से सामान्य से ज्यादा तापमान रहेगा
*=============================*