गुरुकुल महोत्सव निरन्तर वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित
छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अभिभावकों को किया मंत्रमुग्ध
द गुरुकुल इंग्लिश स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज बर्रा दामोदर नगर के द्वारा गुरुकुल महोत्सव निरन्तर का आयोजन धूमधाम से आयोजित हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर चेयरमैन प्रेम मिश्रा ने बताया कि परम पूज्य स्व श्री कृष्ण मिश्रा के द्वारा स्थापित किए गए वृक्ष के तले आज हजारों बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर बना रहे हैं तथा परिवार विद्यालय सहित अपने जनपद प्रदेश देश का नाम रौशन कर रहे हैं। स्कूली छात्र छात्राओं ने गणेश वंदना से वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। चेयरमैन प्रेम मिश्रा के द्वारा एमएलसी अरुण पाठक एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज सिंह भदौरिया का स्वागत माल्यार्पण अंगवस्त्र सहित स्मृति चिन्ह देकर किया गया। अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया ने स्कूली शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षा की जड़ कड़वी है परंतु उसके फल मीठे हैं जितना कठिन संघर्ष होगा जीत भी उतनी ही शानदार होगी। आपके जीवन में जितने संघर्ष होगे आप उतने ही चमकदार प्रदर्शन कर सकेगे। एमएलसी अरुण पाठक ने सभी बच्चों से लगन लगाकर कड़ी मेहनत कर अपना उज्जवल भविष्य बनाने की बात कही। स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। चेयरमैन प्रेम मिश्रा एवं प्रधानाचार्या योग बाला दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि द गुरुकुल इंग्लिश स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज निरन्तर छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य को बनाने के लिए नित्य कड़ी मेहनत कर उनका बेहतर भविष्य बना रही हैं। कड़े परिश्रम के बदौलत ही प्रति वर्ष विद्यालय के छात्र छात्रा नगर में परीक्षा परिणामों में शत प्रतिशत अंक लाकर अपना कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। बेहतर शिक्षा के कारण ही आज गुरुकुल स्कूल अपना नाम नगर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में स्थापित किए हुए है। इस मौके पर प्रधानाचार्या योग बाला दुबे राजकुमार मिश्रा अनिल कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार पांडेय सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO