महाकुंभ 2025 की प्रमुख स्नान की प्रमुख तिथियां
महाकुंभ प्रथम स्नान 10 जनवरी 2025 पौष शुक्ल एकादशी
महाकुंभ द्वितीया स्नान 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा
महाकुंभ चतुर्थ स्नान 25 जनवरी, 2025 माघ कृष्ण एकादशी
महाकुंभ पंचम स्नान 27 जनवरी, 2025 माघ कृष्ण त्रयोदशी
महाकुंभ अष्टम स्नान 4 फरवरी, 2025 माघ शुक्ल सप्तमी (रथ सप्तमी)-
महाकुंभ नवम स्नान 5 फरवरी, 2025 माघ शुक्ल अष्टमी (भीष्माष्टमी)
महाकुंभ दशम स्नान 8 फरवरी, 2025 माघ शुक्ल एकादशी (जया एकादशी) –
महाकुंभ एकादश स्नान 10 फरवरी, 2025 माघ शुक्ल त्रयोदशी (सोम प्रदोष व्रत) –
महाकुंभ द्वादश स्नान 12 फरवरी, 2025 माघ पूर्णिमा,
महाकुंभ त्रयोदश स्नान 24 फरवरी, 2025 फाल्गुन कृष्ण एकादशी,
महाकुंभ चतुर्दश स्नान 26 फरवरी, 2025
महाशिवरात्रि पर
नोट -महाकुंभ मेले में शाही स्नान का बहुत महत्व है. इस दौरान संत, तपस्वी, और उनके शिष्य भव्यता और श्रद्धा के साथ घाटों की ओर बढ़ते हैं. माना जाता है कि शाही स्नान से पवित्र जल का आशीर्वाद मिलता है. आप सपरिवार आमंत्रित है,🙏-देव्यागिरि 🙏
(अध्यक्ष -सन्यासिनी पंच दशनाम जूना अखाड़ा
काली मार्ग सेक्टर 20,व 21 प्रयागराज कुम्भ क्षेत्र )
महाकुंभ 2025 की प्रमुख स्नान की प्रमुख तिथियां महाकुंभ प्रथम स्नान 10 जनवरी 2025 पौष शुक्ल एकादशी
Leave a comment
Leave a comment