*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*==============================*
*1* नए साल पर केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को कई अहम सौगातें दीं। इस दौरान किसानों के लिए डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाने का एलान किया गया। इसके अलावा पीएम फसल बीमा योजना की बजट भी बढ़ाया गया। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह एलान किया गया
*2* देशभर में नए साल की धूम, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
*3* कन्याकुमारी: समुद्र पर बने देश के पहले कांच के पुल पर आवाजाही शुरू, 37 करोड़ की लागत, 77 मीटर लंबाई
*4* बदलाव: शहरों में घट रही श्रमिकों की आबादी, 2023 में प्रवासियों की संख्या में आई 5.370 करोड़ की कमी,रिपोर्ट में दावा किया गया है कि श्रमबल अब गांवों से निकलने में गुरेज कर रहा है। पिछले 12 वर्षों में प्रवासियों की आबादी में 11.8 फीसदी की कमी आई है। परिणामस्वरूप शहरीकरण के मुकाबले ग्रामीणीकरण बढ़ रहा है।
*5* मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत लाया जाएगा, अमेरिका ने आतंकी के प्रत्यर्पण की मंजूरी दी, हेडली के साथ अटैक का प्लान बनाया था
*6* केजरीवाल के भागवत से 4 सवाल, पूछा- भाजपा वोट खरीद रही, आपका समर्थन है? BJP बोली- आपकी RSS प्रमुख से बात करने की औकात नहीं
*7* लखनऊ के होटल में परिवार के 5 लोगों की हत्या, बेटे के साथ बाप ने पत्नी और 4 बेटियों को मारा; मर्डर का VIDEO भी बनाया
*8* उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक मंत्री की कार के चालक और स्थानीय लोगों के एक समूह के बीच झड़प हो गई। मामूली विवाद की वजह से दो समूहों के बीच शुरू हुआ बवाल हिंसक हो गया और देखते ही देखते झड़प में तब्दील हो गया। इसके बाद आगजनी और तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया
*9* 16 राज्यों में घना कोहरा, MP-UP में विजिबिलिटी 100 मीटर, कश्मीर के गुलमर्ग में पारा माइनस 11.5º; हिमाचल में 6 दिन तक बर्फबारी का अलर्ट
*10* ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस से गोतम गंभीर नाराज, कहा- बहुत हुआ, अब मेरे प्लान से खेलना होगा, नहीं तो थैंक यू बोल दिया जाएगा
*11* सोना रिकॉर्ड छलांग के लिए तैयार, वैश्विक संकेतों से भाव ₹90 हजार तक पहुंचने का अनुमान
*12* सेंसेक्स 370 अंक चढ़कर 78,550 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी, फार्मा और IT शेयर्स में बढ़त
*===============================*