*साइबर फ्राड युवकों ने अपने जाल में फंसा कर फ्राड करने में डीजीपी को भी नहीं छोड़ा…*
*यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम चल रहा फर्जी यू-ट्यूब चैनल…..*
*फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी से मांगी जा रही है आर्थिक मदद,मामले में दर्ज हुई एफआईआर…*
*यूपी के डीजीपी के नाम पर साइबर ठगों ने बनाई फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी…*
*फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से जयपुर में हुए हादसे के नाम पर आर्थिक मदद मांगी जा रही है…*
*साईबर ठग यूपी डीजीपी के नाम से फर्जी यू-ट्यूब चैनल भी चला रहे हैं…*
*डीजीपी की तरफ से एसआई ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है…*
*साइबर सेल एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है…*
*डीजीपी की फोटो लगाकर चलाया जा रहा एकाउंट…*
*सब इंस्पेक्टर गुलाम हुसैन ने दर्ज कराई एफआईआर*
*एफआईआर के मुताबिक साइबर ठगों ने डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाया गया है…*
*जिसमें प्रशांत कुमार की फोटो लगाई गई है*
*इस एकाउंट से ठग जयपुर में हुए हादसे में घायल लोगों के लिए आर्थिक सहायता मांग रहे हैं। इसके लिए उन्होंने क्यूआर कोड भी जारी किया है…*
*फर्जी यू-ट्यूब चैनल और वेबसाइट भी बनाई…*
*डीजीपी के नाम पर साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाने के साथ ही फर्जी यू-ट्यूब चैनल और वेबसाइट भी बना ली है*
*जिसके जरिए आर्थिक और साइबर फ्राड किया जा रहा है*
*फोटो और नाम दोनों का कर रहे प्रयोग*
*साइबर ठगों ने डीजीपी के नाम से* *prashantk_dgp.up नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है।*
*जिसमें उनकी फोटो भी लगी हुई है*
*वहीं फर्जी यू-ट्यूब चैनल Prashant Kumar IPS ( @Prashantk DGPup) नाम से चलाया जा रहा है।*
*जिसका यूआरएल https:youtube.com/@prashantk_dgpups/VqaiEjR7qSfxz है*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट