*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*==============================*
*1* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के 17 विजेताओं को सम्मानित किया। कला, संस्कृति और खेल जगत के साथ ही बच्चों को बहादुरी के लिए बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये सम्मान समारोह राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित किया गया
*2* सबसे कम उम्र के शतरंज प्लेयर को बाल पुरस्कार: उम्र 3 साल; 17 बच्चे सम्मानित; PM बोले- बेस्ट ही हमारा स्टैंडर्ड
*3* लोकसभा चुनाव वाली गलती न होने पाए; NDA की मंथन बैठक में आंबेडकर विवाद की निकली काट
*4* कांग्रेस अधिवेशन में भारत का गलत नक्शा, भाजपा का आरोप- पूरा कश्मीर नहीं दिखाया, ये तुष्टिकरण की राजनीति
*5* कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक कर्नाटक के बेलगावी में होनी है। कांग्रेस की इस अहम बैठक में सोनिया गांधी के जाने पर संशय है। खबरों के मुताबिक सोनिया गांधी की सेहत ठीक नहीं है, इस कारण वे बेलगावी की सीडब्ल्यूसी बैठक छोड़ सकती हैं। उनकी बेटी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की शिरकत पर भी सस्पेंस बरकरार है।
*6* ‘एकलव्य की तरह युवाओं का अंगूठा काटा जा रहा’, BPSC पेपर लीक मामले पर बोले राहुल गांधी
*7* ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम…भजन पर हंगामा, गायिका को माफी मांगनी पड़ी: सिंगर को ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने पड़े; पटना में ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम की घटना
*8* आतिशी बोलीं-अजय माकन पर 24 घंटे में कार्रवाई करे कांग्रेस: वरना I.N.D.I.A गठबंधन से बाहर करने की मांग करेंगे, ये केजरीवाल को एंटी-नेशनल कहते हैं
*9* MP-UP, राजस्थान में ओला-बारिश की चेतावनी: गुलमर्ग से भी ठंडा रहा श्रीनगर, पारा माइनस 6°; दिल्ली में कोहरे के चलते 18 ट्रेनें लेट
*10* शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार: सेंसेक्स 78472 और निफ्टी 23750 पर बंद हुआ, ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त रही
*11* भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- पहले दिन कंगारुओं का स्कोर 311/6: स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर नाबाद लौटे, बुमराह को 3 विकेट
*================================*