*🪷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🪷*
*15- नवंबर – शुक्रवार*
*!! गुरु नानक जयंती!!*
*!! कार्तिक पूर्णिमा!!*
*1* ‘आतंक के आकाओं को पता है मोदी की सरकार है, पाताल में भी नहीं छोड़ेगा’, महाराष्ट्र में बोले PM मोदी
*2* मोदी बोले- महायुति में ही महाराष्ट्र की तरक्की, एक तरफ संभाजी महाराज को मानने वाले देशभक्त, दूसरी तरफ उनके कातिल को मसीहा मानने वाले
*3* कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 से आजादी दिलाई, लेकिन कांग्रेस अब दूसरी भाषा बोल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जाति और आरक्षण के नाम पर लड़ाने की ताक में है, लेकिन उसके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे
*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर कहा, ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने के लिए हमारे समर्पित कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हुए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के इसी अथक परिश्रम के बीच 16 नवंबर को सुबह साढ़े 11 बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में उनसे संवाद को लेकर बेहद उत्सुक हूं
*5* महाराष्ट्र-राहुल बोले- मोदी ने संविधान नहीं पढ़ा, देश में 8% आदिवासी लेकिन संसाधनों में सिर्फ 1% हिस्सेदारी; जल-जंगल-जमीन पर पहला हक उनका
*6* ‘कांग्रेस में किसने कहा अनुच्छेद-370 बहाल किया जाएगा, अमित शाह फैला रहे झूठ’; खरगे ने भाजपा पर किया पलटवार
*7* महाराष्ट्र भाजपा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर बंटी, पंकजा मुंडे के बाद पूर्व CM और बीजेपी नेता अशोक चव्हाण ने विरोध जताया, कहा- जनता ऐसे नारे पसंद नहीं करेगी<<+D®2>>
*8* देवेन्द्र फडणवीस ने गुरुवार को मिडिया से बात में कहा कि उनकी पार्टी का नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ MVA के चुनाव प्रचार अभियान के जबाब में बनाया गया है, उन्होंने कहा उनके सहयोगियों अशोक चव्हाण और पंकजा मुंडे के साथ साथ अजित पवार मूल अर्थ समझने में विफल रहे
*9* महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘तैयारी अच्छी चल रही है। हमारा पूरा नेतृत्व चुनाव और प्रचार की तैयारियों में लगा हुआ है। निश्चित रूप से, महा विकास अघाड़ी के पास महाराष्ट्र में स्पष्ट संभावना है
*10* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 20-22 नवंबर तक करेंगे लाओस दौरा, आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में लेंगे भाग
*11* मणिपुर के 6 इलाकों में AFSPA फिर से लागू, केंद्र का फैसला; डेढ़ साल से जारी हिंसा में 200 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके
*12* आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे नमो घाट का उद्घाटन, जल, थल, नभ से जुड़ने वाला है पहला घाट
*13* वायनाड लैंडस्लाइड- राष्ट्रीय आपदा घोषित करने से केंद्र का इनकार, प्रियंका बोलीं- BJP राजनीति कर रही; आपदा में 400 से ज्यादा मौतें हुई थीं
*14* UPPSC ने दो शिफ्ट में परीक्षा का फैसला वापस लिया, प्रयागराज में 4 दिन से 20 हजार छात्र आंदोलन कर रहे थे, PCS और RO-ARO परीक्षा टाली<<+D®2>>
*15* दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार ने जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के शकूरपुर वार्ड पार्षद किशन लाल को मात दी। मेयर चुनाव के कड़े मुकाबले में आप ने भाजपा को तीन मतों से शिकस्त दी। मतगणना के दौरान वैध पाए गए 263 मतों में से महेश कुमार को 133 वोट प्राप्त हुए
*16* वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ‘‘सुचारू तरीके से’’ आगे बढ़ रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने गुरुवार को यह बात कही। एक कार्यक्रम के दौरान बोल रहे दास ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की ओर से ब्याज दरों में कटौती के सुझाव पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
*17* रिपोर्ट: डायबिटीज के दुनियाभर में 82.8 करोड़ मरीज जिसमें एक चौथाई भारतीय; 1990 की तुलना में चार गुना ज्यादा
*18* आम आदमी के रसोई का बिगड़ गया बजट, टमाटर और प्याज के बाद एक महीने में खाद्य तेल के दाम 8 फीसदी बढ़े
*19* ला-नीना इफेक्ट: इस बार कड़ाके की ठंड के आसार नहीं, मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से चार-पांच डिग्री ज्यादा
*20* IND vs SA चौथा टी-20 आज, जोहान्सबर्ग में केवल एक मैच हारा है भारत, सीरीज में 1-2 से पीछे होम टीम<<+D®2>>
*21* रिलायंस-डिज्नी का मर्जर, देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बना, 120 चैनल, दो OTT के साथ 75 करोड़ दर्शक; नीता अंबानी चेयरपर्सन होंगी।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट