*कार्तिक मेले को तैयारियां तेज, लगने लगी दुकानें और झूले…पालिका ने घाटों की कराई साफ सफाई*
उन्नाव, । कार्तिक पूर्णिमा स्नान और मेले को देखते हुये पालिका ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। पालिका ने घाटों की साफ सफाई कराई। इसके साथ ही बेरीकेडिंग लगाने का भी कार्य कराया। वहीं मेला प्रांगण में चाट-चाऊमीन से लेकर बच्चों के खिलौने व छोटे-बड़़े झूले लगाने का भी काम किया जा रहा है। जो अंतिम चरणों में चल रहा है। वहीं प्रकाश व्यवस्था के लिये पालिका ने घाटों पर लाइटें लगवाई हैं।
शुक्रवार को होने वाले कार्तिक मेले की तैयारियां गंगातट पर जोरशोर से चल रहीं हैं। पालिका की ओर से नगर के सभी घाटों पर व्यापक तौर पर सफाई अभियान चलाया। ईओ मुकेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर सफाई कर्मचारियों की मदद से घाटों पर समतलीकरण का काम कराया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष कौमुदी पांडे के प्रतिनिधि संदीप पांडे मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने हो रहे समतलीकरण कार्य का जायजा लिया।
वहीं गंगा की धारा दूर होने के कारण तट तक जाने के लिए भी मार्ग बनाया गया। जिससे कार्तिक पूर्णिमा पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़ा। पालिका द्वारा रेलवे पुल के पास रेती को समतल कर रास्ता बनाये जाने का काम किया गया। कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहां पर नगर के अलावा आसपास के जनपदों के अलावा दूर दराज से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान को आते हैं।
मेला परिसर के आसपास सजी दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है। वहीं मेले में बच्चों से लेकर बड़ों तक के सभी वर्ग के लोगों के लिये झूले आने शुरू हो गये हैं। इसके अलावा गंगा की रेती में भी झूले लगाये जा रहे हैं। ईओ ने बताया कि मिश्रा कॉलोनी गंगा विशुन घाट, शिव बाबा, महेश पंडा, कमल पंडा, रेवती पंडा, शिव घाट, संतोष, गया प्रसाद, मटरु, संतू, मोनू, बालूघाट व जाजमऊ के चंदन घाट समेत तेरह घाटों पर स्नान की व्यवस्था की जा रही है।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट