*पनकी में नो एंट्री में चल रहे भारी वाहन,दे रहे दुर्घटनाओं को दावत*
विकास बाजपेई /विवेक शुक्ला ( कानपुर )बीते दिनों पनकी में प्रवेश किए भारी वाहनों ने कई बड़ी दुर्घटनाओं को अंजाम देते हुए कई लोगों की जान ले ली ,जिस कारण इसमें समय-समय पर अधिकारियों ने पनकी में तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को यह दिशा निर्देश दिए कि किसी भी हाल में पनकी क्षेत्र में भारी वाहन नो एंट्री के समय प्रवेश ना करे, लेकिन आलम यह है कि लापरवाही के कारण पनकी के तमाम इलाको में भारी वाहन नो एंट्री के समय भी रफ्तार भर रहे है , और किसी बड़ी घटना को दावत दे रहे हैं .. अभी इसी 23 दिसंबर दोपहर करीब एक बजे नो एंट्री में प्रवेश किये भारी वाहन का वीडियो कैमरे में कैद हुआ, और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया …बताया जा रहा है कि यह वीडियो क्षेत्र पनकी के पॉवर हाउस मोड़ का है … हैरानी वाली बात यह है कि जहाँ का यह वीडियों है वहाँ पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी तैनात रहते हैं … लेकिन इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने नो एंट्री में किये वाहनों को रोकने कि कोशिश नहीं करते है !
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट