कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर विकास प्राधिकरण के ज़ोन 1 के कर्मचारियों और AXCN महोदय की कुंभकरणीय नींद टूटने का नाम नही ले रही हैं,
संवाददाता राहुल द्विवेदी की रिर्पोट
एक के बाद एक हादसे से पूरे शहर में लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ सिर्फ बिल्डर नही कर रहे हैं,बल्कि कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी उतना ही जिम्मेदार हैं,
फिर चाहें बहुमंज़िला इमारतें हो या मनकविहीन बेसमेंट हो या अवैध निर्माण हो
या kda और नगर निगम द्वारा दिए गए पट्टे की ज़मीन को बेचना सब मुमकिन हैं,
क्षेत्र में होने वाले एक के बाद एक आग लगने की घटना या हादसों से भी kda की कुंभकरणीय नींद टूटने का नाम नहीं ले रही है
पूर्व में मरहूम महताब आलम की बिल्डिंग का यू अचानक गिर जाना कई मजदूरों की जान चली जाना या पोखरपुरवा इलाके में एक मकान में बने गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान होना या जूता मार्केट की दुकान में आग लग जाना उसमे भी लाखों का नुकसान होना ये सब कानपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की लापरवाही का नतीजा नही हैं,तो और क्या है?
बिना मानचित्र बीना फायर सेफ्टी मानकों को ताख पर रखते हुए बिल्डरों ने kda और नगर निगम के कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों को अपना गुलाम बना लिया हैं,
चंद पैसों की रिश्वत पा कर लाखों इंसानों के जीवन का सौदा करने वाले बिल्डरों और kda और नगर निगम के जिम्मेदार कर्मचारी पर कार्यवाही तो दूर अनैतिक कार्य रोकने के लिए भी कोई सामने नही आता,
अब देखना है होगा कि kda जोन 1 जाजमऊ पोखरपुर रॉयल कंपाउंड में या आसपास बनने वाली 5-6-7 मंजिला इमरारतो पर कब और कौन करेगा कार्रवाई?
क्योंकि विकास प्राधिकरण और नगर निगम के भ्रष्ट कर्मचारियों से तो अब जनता को कार्रवाई की उम्मीद नजर भी नहीं आती है।
ऐसा लगता है विकास प्राधिकरण नगर निगम और संबंधित अन्य विभाग तो सिर्फ किसी बड़े हादसे के बाद ही जागेगा