तेजी के साथ किया जा रहा है कूडा एकत्र करने वाले कांपेक्टर का कार्य
Û शहरवासियों को कूडे तथा दुर्गन्ध से मिलेगी राहत
Û नए सिरे से किया जा रहा कूडाघरों के निर्माण का कार्य
कानपुर नगर, शहर में कई स्थानों पर बने कूडा घरों में क्षेत्रों का कूडा रोजाना एकत्र होता है और इसके कारण जहां कूडा सडकों पर फैलता है तो कूडे से उठती हुई दुगंर्ध के कारण राहगीरों को अपनी नाक ढकना पडता है, लेकिन जल्द ही इस समस्या से निजाद मिल सकेगी, क्योंकि अब नए सिरे से कूडाघरों का निर्माण किया जा रहा है, जहां एकत्र कूडा बाद में निस्तारण प्लांट में भेज दिया जायेगा।
शहर में ख्ुाले कूडाघरों के कारण राहगीरों को होने वाली परेशानी से निजाद दिलाने के लिए नए सिरे से कूडाघरों का निर्माण शुरू कराया गया है। नया निर्माण का कार्य तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है और इसके पूरा होते ही क्षेत्र का कूडा यहां एकत्र किया जायेगा और फिर कूडा गाडी के माध्यम से उसे पनकी भाऊपुर निस्तारण प्लांट तक पहुंचा दिया जायेगा। शहर के 100 कूडा घरों को मार्डन कांपेक्टर का रूप दिया जा रहा है। बताया जाता है कि कूडा घरों के निर्माण का पहचा चरण पूर्ण किया जा रहा है, जिसमें 30 कूडा घरों को मॉर्डन रूप से विकसित किया जा रहा है, जिसके बाद दूसरे चरण् में 40 कूडाघरों का निर्माण कार्य कराया जायेगा। बताया गया कि 27 लाख रूपये से कूडा घर बनाये जा रहे है तथा शहर के 15 स्थानों पर तेजी के साथ निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें संजयवन किदवई नगर, जुगल देवी सरस्वती विधा मंरि विकास नगर, आवास विकास पनकी, रामादेवी चौराहे के पास, संगीत टाकीज के पास, हरबंश मोहाल, द्वारिकापुरी ढाल, झकरकटी बस अडडा, नवाबगंज आदि क्षेत्रों में निर्माण कार्य चल रहा है।