*कानपुर*
*अवैध सब्जी मंडी के ठेकेदार देवेंदर सिंह वसूलते है रोजाना लाखों रुपए*
*हजारों की जिंदगी और मौत के साथ खिलवाड़ कर देवेंदर सिंह हाइटेंशन लाइन के नीचे लगवा रहा अवैध सब्जी मंडी*
*वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार देवेंदर सिंह अपने गुर्गों से सब्जी वाले, फल वालो से और ई रिक्शे वालो से भी अवैध वसूली करवा रहा है*
*फल बेचने वाला बता रहा है कि हम लोगों से रोजाना जबरन पैसे वसूले जाते है अगर पैसा नहीं देंगे तो कोई भी ठेला नहीं लगा पायेगा*
*अवैध सब्जी मंडी के कारण राहगीरों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है जाम की वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते रहते है लेकिन हनुमंत विहार पुलिस पूरी तरह से अपनी आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं*
*हाइटेंशन लाइन की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और जा सकती हैं हजारों जाने*
*उसके बावजूद न ही शासन में और न ही प्रशाशन में देवेंदर सिंह के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है*
*आखिरकार देवेंदर सिंह खुलेआम अवैध सब्जी मंडी लगवा कर अवैध वसूली किसके सह पर करवा रहा है जो ऐसे वसूली बाज के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होती*
*पूरा मामला हनुमंत थाना क्षेत्र के नौबस्ता सब्जी मंडी का
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट