*सुबह 7:45 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,गोरखपुर जिले के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी,आज दौरे के दूसरे दिन करेंगे पूजा अर्चना, गौ सेवा,पूजा अर्चना, गौ सेवा के बाद लगाएंगे जनता दर्शन ,गोरखनाथ मंदिर में लगेगा जनता दर्शन कार्यक्रम
➡फिरोजाबाद-सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा आज ,सपा विधायक सर्वेश यादव के घर जाएंगे अखिलेश यादव,शिकोहाबाद स्थित आवास जाएंगे अखिलेश यादव ,विधायक के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे
➡प्रयागराज-आवाहन अखाड़े की महाकुंभ क्षेत्र में आज होगा आगमन,छावनी प्रवेश के जरिए आवाहन अखाड़े के संतों का आगमन,अखाड़े के संत, महंत, महामंडलेश्वर,नागा सन्यासी होंगे शामिल,,रथ, पालकी,घोड़ों पर सवार होकर,छावनी प्रवेश के लिए रवाना होंगे,मड़ौका स्थित आश्रम से शुरू होगी छावनी प्रवेश शोभायात्रा
➡प्रयागराज -महानिर्वाणी अखाड़े की धर्म ध्वजा की आज होगी स्थापना,विधिवत् वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धर्म ध्वजा की होगी स्थापना,आज त्रिवेणी मार्ग पर धर्म ध्वजा स्थापना की शुरुआत होगी,महानिर्वाणी अखाड़े के सभी साधु संत होंगे शामिल
➡अयोध्या-विद्या मंदिर में कबड्डी प्रतियोगिता आज से शुरू होगी,उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य करेंगे प्रतियोगिता का उद्घाटन,मिल्कीपुर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में है प्रतियोगिता,विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल दिया जाएगा
➡कन्नौज -पुलिस ने ढूंढे 10 लाख रुपए कीमत के खोए फोन,पुलिस लाइन सभागार में मालिकों के सुपुर्द किया,साल 2024 में अबतक 80 लाख कीमत के 450 मोबाइल बरामद ,साइबर टीम की एसपी अमित कुमार आनंद ने की प्रशंसा
➡बुलंदशहर -नगर पालिका परिषद सभासद के बेटे की गुंडागर्दी कैमरे में कैद,आरोपी सभासद का बेटा भोलू अंसारी व साथी फैजल गिरफ्तार,फायरिंग के दौरान दो लोगों को लगी थी गोली ,बाइक टकराने को लेकर हुआ था मामूली झगड़ा,डॉक्टरों ने गंभीर हालत में हायर सेंटर किया था रेफर,पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया था मुकदमा ,खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के कोट मोहल्ला का मामला
➡कन्नौज -नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को सजा ,पास्को कोर्ट ने सुनाई है आरोपी को सजा,सदर कोतवाली के 2021 के मामले में 30 साल की सजा,साथ ही कोर्ट द्वारा 30500 रूपये का लगाया गया जुर्माना,आरोपी सुनील निवासी सरायमीरा कन्नौज को सुनाई सजा
➡मुजफ्फरनगर-SSP अभिषेक सिंह का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,चेकिंग में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में बदमाश सलमान को लगी गोली,पैर में गोली लगने से बदमाश सलमान घायल,घायल का साथी नासिर कांबिंग में गिरफ्तार,बदमाशों से गाड़ी व तमंचा कारतूस भी मिले,बदमाशों पर कई थानो में 30 मुकदमे दर्ज,एटीएम बदलकर ठगी करते हैं शातिर बदमाश,मीरापुर की संभलहेड़ा नहर पटरी का मामला
➡बदायूं -फल मंडी में भीषण आग लगने की घटना,आढ़तियों का रखा लाखों रूपये का फल जला,दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी,शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही,रात में करीब 11 बजे लगी थी मंडी में आग ,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंडी समति के फल मंडी की घटना
➡बस्ती-दो पालियों में होगी यूपीपीसीएस की परीक्षा,सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक पहली पाली की परीक्षा,दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 तक दूसरी पाली,डीएम एसपी द्वारा लिया गया जिले के बने केंद्रों का जायजा
➡कन्नौज -तेज रफ़्तार ऑटो व बाईक में आमने सामने भिड़ंत,सड़क हादसे में 2 लोग हुए हैं घायल,स्थानीय लोगो ने घायलों को भिजवाया अस्पताल,सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के पास की घटना
➡लखनऊ-यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 आज,सकुशल परीक्षा के लिए सभी सेंटर्स पर सख्त इंतजाम,दो पालियों में होगी UPPCS प्रीलिम्स परीक्षा,प्रथम पाली की 9.30 बजे से 11.30 बजे तक परीक्षा,द्वितीय पाली की 2.30 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा,लखनऊ में 64 परीक्षा केंद्रों पर होगा आयोजन,कुल 28513 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल ,संपूर्ण परीक्षा केंद्रों को 5 जोन में बांटा गया,सभी केंद्रों पर 64 उप निरीक्षक,256 कांस्टेबल होंगे तैनात
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट