आज कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन द्वारा आजादी के मतवाले क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल ,ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खान के शहादत दिवस पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कारगिल पार्क, मोतीझील में किया गया ।इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के लिए कितने बलिदान हुए, कितने क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी ,इसका समूचा विवरण इतिहास की पुस्तकों से भी नहीं मिलता है ।अंग्रेजों के सामूहिक अत्याचार से बलिदान हुए निर्दोष नागरिकों के आंकड़े निकाल दें ,तब भी अंग्रेजों ने जिन्हें फांसी पर चढ़ाया ,उनकी संख्या हजारों में है। ऐसे ही बलिदानी हैं- क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खान ।यह दिन ऐतिहासिक और देश प्रेम के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। काकोरी कांड ने गोरी सरकार को हिला कर रख दिया था। काकोरी कांड को अंजाम देने के कारण ही आजादी के मतवालों को सूली पर चढ़ाया गया था। सारा देश इनके बलिदान को नमन करता है। इस अवसर पर संगठन सदस्य सुरेश त्रिवेदी ,अभिमन्यु सिंह भदौरिया, हर्षित गुप्ता ,आशुतोष यादव, गुरप्रीत, अविनाश सचान,गोपेंद्र सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।
गोपेश भदौरिया की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO