एसपी दीपक भूकर ने की ” गरुण वाहिनी ” की शुरुआत
उन्नाव। SP दीपक भूकर, ASP अखिलेश सिंह, CO सिटी सोनम सिंह ने गरुण वाहिनी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गरुण वाहिनी में शामिल दुपहिया वाहन थाना कोतवाली सदर, थाना दही, थाना गंगाघाट, थाना अचलगंज क्षेत्र में सुबह व शाम के समय विशेष रुप से हाइवे मार्ग, बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर सक्रिय रहकर अपराधो की रोकथाम करेंगे तथा कोई घटना हो जाने पर तत्का
ल मौके पर पहुंचकर सहायता उपलब्ध करायेंगे।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात मधुपनाथ मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रशीद व श्री भवन सिंह मौर्य यातायात प्रभारी उन्नाव मौजूद रहे।