सनातन धर्म संसद में शामिल होना हर सनातनी का कर्तव्य…..देवकीनंदन महाराज
तीसरे दिन की कथा के शुभ अवसर पर धानुक समाज के अध्यक्ष श्री राजकमल जी ने महाराज जी का स्वागत किया और व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने विचार कथा पांडाल के समक्ष प्रस्तुत किए।
साथ ही कथा में अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य जी ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने सनातन धर्म के महत्व और इसकी रक्षा के प्रति संकल्प को मजबूत करने का संदेश दिया।
आचार्य जी ने सनातन धर्म बोर्ड की स्थापना के महत्व पर जोर देते हुए सभी भक्तों को आगामी 16 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली तृतीय सनातन धर्म संसद में बड़ी संख्या में पहुंचने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस धर्म संसद में भाग लेकर हम सभी सनातन धर्म की रक्षा और इसके प्रचार-प्रसार के प्रति अपना समर्थन और आस्था प्रकट कर सकते हैं।
आज की कथा के दौरान पूज्य महाराज श्री ने भक्तों को भगवान श्रीराम के आदर्शपूर्ण जीवन की कथा सुनाई और उनके गुणों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने श्रीराम के चरित्र, उनके आदर्शों और उनकी मर्यादा की चर्चा करते हुए बताया कि रामजी ने अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए कितने कठिन संघर्षों का सामना किया। महाराज जी ने समझाया कि श्रीराम का जीवन सत्य, धर्म और न्याय की रक्षा के प्रति उनकी अटूट निष्ठा का प्रतीक है, और यह हमें सिखाता है कि अपने जीवन में धर्म के मार्ग पर अडिग रहना चाहिए।
महाराज जी ने सभी भक्तों को धर्म की रक्षा के लिए सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज के युग में भी धर्म की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध रहना आवश्यक है, चाहे वह समाज में शांति और सद्भाव बनाकर हो, या हमारे विचारों और कर्मों के माध्यम से। इस प्रकार, महाराज जी ने श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने और धर्म के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
मुख्य संरक्षक सदर विधायक पंकज गुप्ता, श्रीमती रश्मि गुप्ता, श्रीमती सियाप्यारी गुप्ता, अध्यक्ष श्रीमती कमलेश गुप्ता, आयोजक अमित गुप्ता अंशू, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह, ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता, श्रीमती अंजू गुप्ता, दीप्ति गुप्ता आदि ने आरती में शामिल होकर महाराजश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। अनुराग अवस्थी, जसमीत अरोड़ा, इंद्रजीत सिंह भदौरिया, डॉ मनीष सिंह सेंगर, नितिन सक्सेना, ममता द्विवेदी, शोभा पाण्डेय, शालिनी श्रीवास्तव, निखिल गुप्ता, शुभम गुप्ता, सुनील मिश्रा आदि व्यवस्थापन में रहे।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट