*उल्टी दिशा से आने वाले वाहनों के विरूद्ध की जाएगी कार्यवाही..*
वर्तमान में शर्दी के मौसम के दृष्टिगत यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों जैसे कि भौती बाई पास, हमीरपुर रोड आदि पर जागरूकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है तथा हाइवे के किनारे खड़े भारी वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा प्रतिदिन आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाती है।
*अपील* – कानपुर शहर के सभी लोगों से यातायात पुलिस यह अपील करती है कि “कृपया उल्टी दिशा से वाहन न चलायें यदि उल्टी दिशा से वाहन चलाते है तो आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।”
*बाइट* -सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम,सेन्ट्रल/पनकी श्री शिखर।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी कि रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO