*गीता जयन्ती के उपलक्ष्य में मानव श्रृंखला*
आज दिनांक 11 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे डी.ए-वी. महाविद्यालय, कानपुर के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने एक बृहद् मानव श्रृंखला का निर्माण किया, इसमें गीता के श्लोकों का बाचन बड़े उत्साह के साथ सभी सम्मिलित सदस्यों ने किया। इसमें लगभग 700 लोग सम्मिलित हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार दीक्षित ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मन्त्रों के उच्चारण के साथ किया। इसमें महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, प्रो. साधना चतुर्वेदी, प्रो. राजीव श्रीवास्तव, प्रो. मनोज जौहरी, प्रो. रंजय प्रताप सिंह, डा. कुमुद बाला, डा. आदेश गुप्ता, प्रो. चन्दन प्रसाद, प्रो. विनोद कुमार पाण्डेय, डॉ राजन दीक्षित,प्रो. रामजी प्रसाद एवं विभिन्न समितियों के प्रभारी प्रो. सुनीत अवस्थी, प्रो. भानु प्रताप सिंह, डा.श्रुति श्रीवास्तव, डा. दिवाकर पटेल, डा. चन्द्र सौरभ, डा. सवितुर प्रकाश गंगवार, प्रो. अनिल पाण्डा, प्रो. डी.पी.राव इत्यादि सम्मानित सदस्यों ने सहभागिता की। इसके अतिरिक्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के महामंत्री हरगोविंद यादव, डा. एम. के. सिंह, अरविन्द कटियार, राहुल श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवासाव, अजय कुमार, सर्वेश श्रीवास्तव, अनन्य राय, नीरज शुक्ला, यश बाजपेई आदि जनों ने मानव श्रृंगाला के निर्माण में सहभागिता की। महाविद्यालय के लगभग 300 एन. सी.सी., एन. एस. एस., योगा, रोवर्स रेंजर एवं अन्य छात्र छात्राओं ने अत्यन्त उत्साह के साथ गीता का उद्घोष करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
डॉ.राजन दीक्षित की रिपोर्ट