*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*11- दिसंबर – बुधवार*
*1* ‘विपक्षी पार्टियों ने गिराई आसन की गरिमा’, जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर भड़के किरेन रिजिजू
*2* राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव: जयराम रमेश बोले- हमने केवल विपक्षी सदस्यों के अपमान के खिलाफ आवाज उठाई
*3* बहुमत है नहीं, फिर भी ला रहे अविश्वास प्रस्ताव; आसन का सम्मान करना सीखे विपक्ष: रिजीजू की नसीहत
*4* BJP के लोग संसद में अडानी के मुद्दे पर चर्चा करने से डर रहे हैं।ये जानते हैं कि चर्चा होगी तो सच्चाई सामने आ जाएगी। इस सत्र में नरेंद्र मोदी दिखे ही नहीं, वे सदन में आए ही नहीं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
*5* संभल हिंसा, राहुल-प्रियंका मारे गए युवकों के परिजन से मिले, बोले- हमेशा आपके साथ खड़े हैं; 6 दिन पहले पुलिस ने जाने से रोका था
*6* स्वास्थ्य मंत्री बोले- अचानक मौत की वजह कोविड वैक्सीन नहीं, संसद में रिसर्च पेश की, कहा- वैक्सीनेशन से जोखिम बढ़ा नहीं बल्कि कम हुआ
*7* ‘पर्वत से ऊंची, समुद्र से गहरी है भारत-रूस की दोस्ती’, पुतिन से मुलाकात कर बोले राजनाथ सिंह
*8* सीजेआई खन्ना बोले- समाज की नींव हैं मानवाधिकार, वैश्विक शांति के लिए इनका होना जरूरी
*9* दिल्ली से जयपुर बस का सफर 2 घंटे में, चाय पानी नाश्ता मिलेगा; बोले- नितिन गडकरी
*10* राजस्थान के गांवों में केंद्र सरकार बनाएगी 3,41,620 मकान, शिवराज ने किए बड़े ऐलान
*11* कर्नाटक में लिंगायत समुदाय के आरक्षण की मांग पर बवाल, बेलगावी में हिंसक प्रदर्शन, लाठीचार्ज; विधायक और स्वामीजी हिरासत में
*12* “AAP को बड़ा झटका! दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुस्लिम विधायक ने दिया इस्तीफा
*13* EVM को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे इंडिया गठबंधन के दल, शरद पवार ने की AAP और कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा
*14* चुनाव विकास से नहीं, राम-राम करने से जीत पक्की…ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का बयान
*15* दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठिठुरन, कश्मीर-हिमाचल में तापमान शून्य के नीचे; पंजाब में शीतलहर का येलो अलर्ट
*16* सीरिया से भारत ने 75 नागरिकों को निकाला, बचे भारतीयों को इंडियन एंबेंसी के संपर्क में रहने की सलाह दी
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट