*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*10- दिसंबर – मंगलवार*
*1* 11वें नंबर पर पहुंचने में लगे 7 दशक, सिर्फ 10 साल में 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत: पीएम
*2* संसद के शीतकालीन सत्र का 11वां दिन, धनखड़ विपक्षी सांसदों के साथ मीटिंग करेंगे; कल राहुल ने मोदी-अडाणी का मुखौटा लगाए सांसदों का इंटरव्यू लिया
*3* रिजिजू ने अडाणी के साथ वाड्रा-गहलोत की फोटो शेयर की, बोले- लोग बालक बुद्धि को गंभीरता से नहीं लेते; राहुल मोदी-अडाणी के मुखौटे के साथ नजर आए थे
*4* सुप्रीम कोर्ट बोला- सरकार कब तक मुफ्त राशन बांटेगी, रोजगार के अवसर क्यों नहीं बनाए जाते; 81 करोड़ सुविधा ले रहे, सिर्फ टैक्सपेयर इससे बाहर
*5* धनखड़ के खिलाफ राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष, 70 सांसदों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए, दिग्विजय बोले- इतना पक्षपाती सभापति कभी नहीं देखा
*6* राज्यसभा: धनखड़ बोले- देश की एकता को नुकसान नहीं पहुंचा सकती बाहरी ताकत, डीप स्टेट के खिलाफ एकजुट हों
*7* शंभू बाॅर्डर पर बैठे किसान आज दिल्ली कूच नहीं करेंगे। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि कल आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। किसान शुक्रवार और रविवार को आगे बढ़ने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन दोनों ही बार हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
*8* बीकानेर के संजय मल्होत्रा संभालेंगे RBI की कमान, इस पद पर जाने वाले राजस्थान कैडर के पहले अफसर, मल्होत्रा होंगे भारतीय रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर, शक्तिकांत दास की लेंगे जगह
*9* एक देश-एक चुनाव: इसी संसद सत्र में विधेयक पेश कर सकती है सरकार, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा
*10* मुंबई में बस ने 30 को कुचला, 4 की मौत, 27 घायल; शिवसेना विधायक बोले- ब्रेक खराब हुआ, ड्राइवर ने गलती से ऐक्सेलरेटर दबा दिया
*11* पूर्व विदेश मंत्री पुर्व मुख्यमंत्री और पुर्व महाराष्ट्र के राज्यपाल एसएम कृष्णा का निधन, 92 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
*12* अप्रैल-नवंबर के बीच देश में 1.8 करोड़ गाड़ियां बिकीं, नवंबर में मारुति ने सबसे ज्यादा 1.28 लाख कारें बेचीं, टू-व्हीलर में 9.15 लाख सेल्स के साथ हीरो टॉप पर
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO