तीरंदाजी में भी छाया आरएसवी का जादू l
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर,4जनवरी l खेलों के क्षेत्र में आरएसवी के खिलाड़ी निरंतर अपनी पहचान बनाते जा रहे हैं। आरएसवी की कक्षा 9 में अध्यनरत विद्यार्थी गौरांग भोजक ने नेपाल के पोखरा में आयोजित इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी टूर्नामेंट में अपनी सटीक तीरंदाजी का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल कर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के खेल प्रभारी विनय कुमार विश्नोई ने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन नेपाल में 28 से 30 दिसंबर 2024 तक किया गया था। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थी की उपलब्धि को सराहा तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO