Kanpur News: सामाजिक कार्यकर्ता अकील अहमद द्वारा दर्ज कराए गए रंगदारी के मामले में गवाह अकील की गवाही होनी है । साथ ही कर्नलगंज थाना अंतर्गत आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अंतिम बहस होनी है।
महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी को लगभग एक माह बाद सोमवार को पेशी पर कानपुर लाया गया। इरफान के गैंगस्टर समेत चार मुकदमों में सुनवाई होनी है। एमपीएमएलए लोअर कोर्ट में इरफान के तीन मुकदमों की सुनवाई होनी है। ग्वालटोली थाने में दर्ज फर्जी आधार कार्ड मामले में आरोप तय होने हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता अकील अहमद द्वारा दर्ज कराए गए रंगदारी के मामले में गवाह अकील की गवाही होनी है। साथ ही कर्नलगंज थाना अंतर्गत आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अंतिम बहस होनी है। वहीं एमपीएमएलए सेशन कोर्ट में भी उसे ले जाया जाएगा जहां गैंगस्टर मामले में इरफान समेत अन्य आरोपियों की पेशी होगी।
शादाब अन्सारी