सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला , समस्याओं के निस्तारण हेतु सीएम योगी का बड़ा निर्देश, नोएडा के किसानों की समस्या समाधान के लिए कमेटी गठित, समस्या समाधान के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनी, राजस्व परिषद अध्यक्ष की रिपोर्ट पर राय देगी कमेटी, प्रमुख सचिव अनिल सागर की अध्यक्षता में कमेटी गठित हुई , विशेष सचिव अवस्थापना व औद्योगिक विकास पीयूष वर्मा नामित, ACEO नोएडा संजय खत्री व ACEO ग्रेटर नोएडा सौम्य श्रीवास्तव नामित, ACEO YEIDA कपिल सिंह कमेटी के सदस्य नामित हुए, शासन के विशेष सचिव समेत तीनों अथॉरिटी के अधिकारी शामिल
एक महीने में सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी कमेटी
➡लखनऊ- आज लाखों की आबादी को पानी किल्लत झेलनी पड़ेगी , हजरतगंज लालबाग कैसरबाग में होगी पानी की किल्लत, ऐशबाग,मोतीनगर सहित दर्जनों इलाकों में नहीं आएगा पानी, सुबह-शाम की जलकल विभाग से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी
➡लखनऊ- इंस्पेक्टर के बेटी संग पर्स लूट का मामला, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश हुए हैं गिरफ्तार , माल बरामदी के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में दोनों ने सरेंडर कर दिया, पुलिस के मुताबिक किसी लुटेरे को गोली नहीं लगी, विकास नगर थानाक्षेत्र के मिनी स्टेडियम की घटना
➡गोरखपुर- गोरखपुर के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आज दौरे के दूसरे दिन सुबह करेंगे गौ सेवा व पूजा अर्चना, उसके बाद CM लगा सकते है जनता दर्शन कार्यक्रम, सुबह 9.30 बजे CM पहुंचेंगे MP इंटर कॉलेज के परिसर, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित, एमपी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर होंगे मुख्य अतिथि, CM योगी कार्यक्रम में करेंगे उनका स्वागत, कार्यक्रम के बाद CM जाएंगे गोरखनाथ मंदिर, 3 बजे CM पहुंचेंगे रिजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, भारतीय प्राइज मनी कबड्डी प्रतियोगिता में होंगे मौजूद, विजेता उपविजेता टीमों को CM करेंगे पुरुस्कृत
➡संभल- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज संभल पहुंचेगे, संभल में पीड़ित परिवारों से मिलेंगे राहुल गांधी, दोपहर 12.30 बजे तक संभल पहुंचने का कार्यक्रम, राहुल को रोकने के लिए संभल DM की चिठ्ठी जारी, नोयडा, गाजियाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर को चिठ्ठी, 4 जिलों के DM, पुलिस कप्तानों, कमिश्नर को चिठ्ठी, राहुल गांधी को संबधित जिले में रोकने को कहा है, संभल के डीएम डॉ राजेन्द्र पैंसिया ने जारी की चिठ्ठी, संभल पहुंचे थे कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, नरवाल ने मृतकों के परिजनों की प्रियंका से कराई बात, नरवाल के दौरे के बाद राहुल गांधी का संभल आना कन्फर्म
➡मुजफ्फरनगर- किसानों की राजधानी सिसौली में भाकियू की पंचायत समाप्त, पश्चिमी यूपी के किसान आज करेंगे नोएडा की ओर कूच, उत्तर प्रदेश के 5 मंडलों के आज किसान नोएडा कूच करेंगे, गौतमबुधनगर में किसानों की गिरफ्तारी पर नाराज भाकियू, किसानों की गिरफ्तारी पर आपातकालीन भाकियू की पंचायत, पंचायत में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने किया ऐलान, सहारनपुर, मेरठ, आगरा, मुरादाबाद, अलीगढ़ मंडल के किसान पहुंचेंगे, ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर आज किसानों की पंचायत, किसान भवन सिसौली में भाकियू टिकैत की पंचायत में लिया निर्णय
➡कन्नौज – दुकानदार ने नाबालिक छात्रा से किया दुष्कर्म, छात्रा के गर्भवती होने पर परिजनों को हुई जानकारी, परिजनों द्वारा पूछे जाने पर छात्रा ने बताई आपबीती, दुकानदार ने दुकान के अंदर ले जाकर किया थे रेप , पीड़ित परिजनों ने पुलिस को दी मामले की तहरीर, जनपद के तालग्राम थाना क्षेत्र का है मामला
➡कन्नौज- यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, टीआई आफाक खां ने चलाया चेकिंग अभियान, अभियान के दौरान 28 वाहनों का काटा चालान , 1 वाहन को किया गया है सीज, चेकिंग अभियान के चलते वाहन चालकों में मचा हड़कंप, सड़क किनारे अतिक्रमण किए दुकानदारो को दी चेतावनी, इंदरगढ़ क्षेत्र के पटेल तिराहा हसेरन में चला चेकिंग अभियान
➡सीतापुर – मोबाइल विक्रेता को दबंगों ने पकड़कर बेरहमी से पीटा, दुकान बंद कर घर जा रहा था मोबाइल विक्रेता , पीड़ित ने मोबाइल व नगदी लूटने का भी लगाया आरोप, घायल युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, जनपद के रामकोट थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡नोएडा – किसानों को गिरफ्तार करने के विरोध में हुई बैठक, आज किसान फिर महामाया फ्लाईओवर पर होंगे एकत्रित , हजारों की तादाद में किसानों के पहुंचने की उम्मीद, किसान नेता सुखबीर खलीफा की गिरफ्तारी से नाराज, आज 12 बजे महामाया फ्लाईओवर पर पहुंचेंगे हजारों किसान , नाराज किसानों की सेक्टर 70 में हुई बैठक में फैसला
➡एटा- घूस लेते विद्युत विभाग का जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, लोड बढ़ाने के नाम पर JE अर्जुन सिंह ने मांगी थी रिश्वत, अलीगंज के मोहल्ला काजी निवासी आबिद ने की शिकायत, पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम अलीगढ़ से किया संपर्क, JE अर्जुन सिंह के आवास पर रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, एफआईआर दर्ज कर टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है
➡एटा- रफ्तार के कहर ने ली तीन लोगों की जान, ट्रक और वैगनार कार की आमने-सामने भिड़ंत, कार सवार 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, थाना देहात के गांव नगला निवासी अनूप की मौत, गांव जिटौली निवासी इकेश व फिरोजाबाद जिले का अमित मृत, एटा से अवागढ़ की तरफ जाते समय हुआ एक्सीडेंट, एटा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर की घटना
➡हरदोई – जिला जज संजीव शुक्ला ने ग्राम न्यायालय का किया लोकार्पण, इंफ्रास्ट्रक्चर उप समिति अध्यक्ष AdJ प्रीति श्रीवास्तव मौजूद रहीं, सदस्य सिविल जज सी. डि. विवेक चौधरी भी मौजदू रहे, जू.डि.जीशान खां, न्यायालय प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव रहे मौजूद, लोकार्पण से मुंसिफ न्यायालय जल्द चालू होने की बंधी उम्मीद , शाहाबाद में ग्राम न्यायालय के लोकार्पण से खुश हुए क्षेत्रवासी
➡हरदोई – तहसील प्रशासन की तानाशाही से क्षेत्रीय किसान आहत , लेखपाल, कानूनगो पर फिर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, जेसीबी से जुतवा दी खेत में खड़ी हरी गेहूं की फसल, गुस्साई किसान यूनियन ने तहसील पर किया प्रदर्शन, प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन देते हुए दी चेतावनी, SDM शाहाबाद दीक्षा जोशी को दिया है ज्ञापन, मुआवजे की मांग के साथ ही की दंडित करने की मांग, शाहाबाद तहसील में व्याप्त घोर भ्रष्टाचार का मामला
यह लिंक उन व्यक्तियों के लिए है, जो हमारे ग्रुप से पहले नहीं जुड़े हुए हैं। हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO
संवाददाता राहुल द्विवेदी के साथ
8127316965