दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- कांग्रेस दफ्तर से निकले अजय राय, संभल जाने के लिए निकले अजय राय, पीएल पुनिया समेत कई नेता जा रहे संभल, कांग्रेस दफ्तर पर भारी संख्या में पुलिस तैनात,संभल जाने की मांग पर अड़े कांग्रेसी नेता, पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय को घेर रखा है, पुलिस सरकार के दबाव में है – अजय राय, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिसकर्मियों ने रोका, कार्यकर्ताओं को पुलिस वाहन में लाद रही पुलिस,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बैरिकेडिंग हटाई
➡लखनऊ- कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे अजय राय,संभल जाने से रोकने पर धरने पर बैठे अजय राय, कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता धरने पर बैठे,संभल जाने की जिद पर अड़े अजय राय,कई कांग्रेसी नेता हिरासत में लिए गए,पुलिस वाहन में ईको गार्डन ले जाया जाएगा
➡लखनऊ- युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात , कार से अगवा कर 150 किमी तक घूमते रहे आरोपी , जांच के नाम पर 2 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया केस , सुल्तानपुर रोड पर गैंगरेप का युवती ने लगाया आरोप, पीजीआई पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है, 8 नामजद कुछ अज्ञात लोगों पर पुलिस ने केस लिखा
➡लखनऊ – सेवा अस्पताल के पास लगा लंबा जाम, जाम में फंसे लोग, सैकड़ों वाहन जाम में फंसे,सैरपुर के सेवा अस्पताल के पास का मामला
➡लखनऊ- योगी कैबिनेट की कल लोक भवन में बैठक,3 दिसंबर की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव , 16 दिसंबर से प्रस्तावित शीतकालीन सत्र को लेकर भी प्रस्ताव,. कल 12 बजे लोक भवन में होगी कैबिनेट की बैठक , बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, संभल में सपा के सांसद-विधायक की लड़ाई- केशव,सपा ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख दिए- केशव,मैं कहता हूं सपा को 5-5 करोड़ देना चाहिए- केशव, सपा-कांग्रेस के लोग राजनीति कर रहे हैं – केशव मौर्य
➡लखनऊ- महापौर सुषमा खर्कवाल को फिल्म दिखाना पड़ा महंगा, फिल्म दिखाने का बिल तैयार, CFO ने पेमेंट से किया इनकार, मेयर, पार्षद, और नगर निगम अफसरों ने फिल्म देखी थी,‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म सभी को दिखाई गई थी ,CFO ने कहा, फिल्म देखने पर भुगतान का प्रावधान नहीं, 200 टिकट और स्नैक्स का पेमेंट 46 हजार रुपए
➡लखनऊ- किसान पथ पर अचानक कार पलटने से हादसा ,अनियंत्रित कार डिवाइडर पार कर दूसरी ओर जा गिरी ,हादसे में यात्री बाल-बाल बचे , सरोजिनी नगर के गहरू के पास किसान पथ पर हादसा
➡नोएडा- पूर्व IAS मोहम्मद मुस्तफा की बेटी ने आत्महत्या की, रिधा मुस्तफा ने 29वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में JP टाउनशिप सोसाइटी की घटना
➡बरेली- काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पथराव से हड़कंप, मुरादाबाद से बरेली आ रही थी काशी विश्वनाथ ट्रेन, काशी विश्वनाथ चलती ट्रेन पर फेंके गए पत्थर, काशी विश्वनाथ ट्रेन के B1 कोच का शीशा टूटा, ट्रेन के बरेली स्टेशन पहुंचने पर दर्ज कराई शिकायत, बरेली-रामपुर RPF खुराफातियों की तलाश में जुटी, बरेली में धनेटा फाटक के पास की घटना
➡लखनऊ- कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना का बयान, संभल की सच्चाई छुपाने का प्रयास कर रही सरकार- आराधना , BJP लाशों पर राजनीति करने का प्रयास कर रही- आराधना,कांग्रेस नेता संभल में पीड़ितों से मिलने जा रहे हैं- आराधना
➡मेरठ – गैंगस्टर अमित मिरिंडा को कमजोर पैरवी के चलते जमानत, सरेंडर के चंद दिन बाद ही जेल से बाहर आया अमित मिरिंडा, मिरिंडा के बाहर आते ही गुर्गों ने शुरू किया आत्मसमर्पण,25 हजार का इनामी मोनू हाइडिल पुलिस को चकमा दे सरेंडर, शास्त्रीनगर कोठी कब्जा कांड में फायरिंग का आरोपी है हाइडिल,गैंगस्टर मिरिंडा पर हत्या, रेप, रंगदारी, हथियार तस्करी के केस,अमित मिरिंडा पर सत्ताधारी नेता और पुलिस की मेहरबानी जारी
➡मथुरा-थाना रिफाइनरी पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, बदमाश कपूर और समीर के पैर में लगी गोली, 3 शातिर लुटेरों को रिफाइनरी पुलिस ने किया गिरफ्तार,घायल बादमशों का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, कब्जे से 2 तमंचा, 8 कारतूस, 9000 रुपए बरामद
➡एटा – खेत में पानी लगा रहे किसान को सांप ने काटा हुई मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,थाना कोतवाली देहात के गांव नगला गलू की घटना
➡मुजफ्फरनगर- गंग नहर की पटरी पर मिला अज्ञात युवक का शव , पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, भोपा थाना के बेलड़ा गांव की नहर पटरी का मामला
➡अयोध्या- ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, रेल की पटरी के किनारे मिला व्यक्ति का शव, कोतवाली नगर के हैदरगंज रेलवे क्रॉसिंग का मामला
➡इटावा- बहुचर्चित पेस मेकर घोटाले का मुख्य आरोपी बर्खास्त, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉ समीर सर्राफ बर्खास्त , समीर सर्राफ पर मरीजों को नकली पेसमेकर लगाने का आरोप, यूनिवर्सिटी की कार्य परिषद की बैठक में लिया गया फैसला, कुलपति की अध्यक्षता में बर्खास्त करने का फैसला,18 सदस्यों ने मुख्य आरोपी की बर्खास्तगी पर मुहर लगाई , आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों से नाजायज वसूली का आरोप, करीब 1 करोड़ की अनावश्यक वस्तुओं की खरीद में घोटाला, पिछले साल समीर को गिरफ्तार किया गया था
➡नोएडा – आज संसद का घेराव करने की तैयारी में किसान,नोएडा में किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगी, महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली के लिए निकलेंगे किसान,ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक भारी पुलिस फोर्स की तैनाती,काफी समय से प्राधिकरण मुख्यालय पर चल रहा था प्रदर्शन,यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान पहुंचे, ट्रैफिक को लेकर भी पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, नए कृषि कानून के तहत मुआवजे की मांग कर रहे किसान, 10% प्लॉट, नए भूमि अधिग्रहण कानून लागू करने की मांग
➡अमेठी- सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के आग्रह पर हुआ इलाज, मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से मरीजों का हुआ इलाज, गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के 4 दर्जन से अधिक मरीजों का इलाज, MLA राकेश प्रताप सिंह ने दिलाए 66 लाख 34 हजार 375 रूपए
➡लखीमपुर- जिला योजना की बैठक आज आयोजित की जाएगी,प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में होगी बैठक,28 विभागों ने बैठक को लेकर प्रस्ताव सौंपा ,पुराने परिव्यय पर ही चर्चा होने की संभावना
➡दिल्ली- मशहूर शिक्षाविद् अवध ओझा ने AAP ज्वाइन की,अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की, अवध ओझा ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की, अरविंद केजरीवाल ने अवध ओझा को सदस्यता ग्रहण कराई, अवध ओझा आम आदमी पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका में रहेंगे , अवध ओझा दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं, अवध ओझा की ज्वाइनिंग पर बोले अरविंद केजरीवाल,अवध ओझा के आने से शिक्षा मजबूत होगी- केजरीवाल,राष्ट्र निर्माण में शिक्षा का अहम योगदान- केजरीवाल, शिक्षा क्षेत्र में ओझा जी अहम भूमिका निभाएंगे- केजरीवाल, पार्टी जो आदेश देगी वो काम करुंगा – अवध ओझा,शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीयेगा वही दहाड़ेगा- ओझा, अरविंद केजरीवाल का आभार व्यक्त करता हूं- अवध ओझा,‘राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका मिला’, अवध ओझा की ज्वाइनिंग पर बोले मनीष सिसोदिया, करोड़ों युवाओं के चहेते हैं अवध ओझा – मनीष सिसोदिया
➡दिल्ली- ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे पीएम मोदी, आज शाम 4 बजे फिल्म देखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म देखेंगे पीएम
ब्यूरो रिपोर्ट