सनातन बोर्ड के समर्थन में कानपुर की सड़कों पर उतरा सनातनियों का सैलाब
देवकीनंदन महाराज के नेतृत्व में 25 हजार सनातनियों ने निकाली सनातन यात्रा, संभल जैसी हिंसक विचारधारा पर समय रहते लगाम जरूरी__*
*देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज,,*
आपको बता दे कल महानगर कानपुर मोतीझील प्रांगण में चल रही “श्रीमद् भागवत कथा” का समापन दिवस था, जिस अवसर पर हमारे कानपुर के समस्त सनातनी भाई/बहनों ने और ‘जनपद उन्नाव’ से ‘आर. के. जी. अभिनंदन परिवार’ प्रमुख समाजसेवी “श्री अंशु गुप्ता” और समस्त राधा कृष्ण शांति सेवा समिति उन्नाव के सदस्यों ने सनातन बोर्ड की मांग के लिए भव्य “भगवा सनातन यात्रा” निकाली,
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO