*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*17- अक्टूबर – गुरुवार*
*1* सुप्रीम कोर्ट में ‘न्याय की देवी’ की नई मूर्ति, आंख से पट्टी हटी, हाथ में तलवार की जगह संविधान की किताब; CJI ने ऑर्डर देकर बनवाई
*2* सुप्रीम कोर्ट में न्याय की देवी की नई मूर्ति लगाई गई है,इस मूर्ति की आंखों पर इस बार पट्टी नहीं बंधी हुई है यह मूर्ति सुप्रीम कोर्ट के जजों की लाइब्रेरी में लगाई गई है इस मूर्ति की खासियत यह है कि पुरानी मूर्ति के बजाय इसके एक हाथ में तराजू है तो दूसरे हाथ में तलवार की जगह भारतीय संविधान हैं
*3* ‘निज्जर हत्याकांड में कनाडा के पास भारत के खिलाफ नहीं था कोई ठोस सबूत’, कनाडाई पीएम ट्रूडो का कबूलनामा
*4* सबूत देने में विफल; भारत से पंगा लेकर फंस गए जस्टिन ट्रूडो, कनाडा में जमकर हो रही फजीहत
*5* वाराणसी में बनेगा देश का सबसे चौड़ा रेल-रोड पुल, पीएम मोदी की काशी को कैबिनेट की बड़ी सौगात
*6* सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस संजीव खन्ना देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। वर्तमान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस खन्ना को अगला सीजेआई बनाने की सिफारिश केंद्र सरकार से की है। केंद्र सरकार यह सिफारिश मानती है तो 10 नवंबर को जस्टिस खन्ना सीजेआई पद संभालेंगे। वर्तमान जस्टिस चंद्रचूड़ उसी दिन सेवानिवृत हो रहे हैं
*7* अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस समारोह में शामिल होंगे पीएम; बुद्ध धम्म की विरासत पर साझा करेंगे विचार<<+D®2>>
*8* लोकतंत्र को कमजोर बना रही शहरी मतदाताओं की निष्क्रियता, नहीं डालने आते वोट; चुनाव आयोगा की बढ़ी चिंता
*9* किसानों से अन्याय की बात भ्रांति थी; हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने पर बोले अमित शाह
*10* नायब सैनी आज लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद; पंचकूला में समारोह
*11* नहीं थम रहा विमानों को उड़ाने की धमकी का सिलसिला, बढ़ाए जाएंगे एयर मार्शल; तैनात होंगे NSG कमांडो
*12* सबका मालिक अडानी, इनका बस चले तो अरब सागर भी…अडाणी के हाथों दें देंगे,महायुति सरकार पर बरसे आदित्य ठाकरे
*13* लॉरेंस गैंग का शूटर पानीपत से गिरफ्तार, अभिनेता सलमान के घर पर की थी फायरिंग
*14* 13 करोड़ भारतीय बेहद गरीब, रोज की कमाई 181 रुपये से भी कम; विश्व बैंक की रिपोर्ट में दावा<<+D®2>>
*15* जुलाई-सितंबर तिमाही में बजाज ऑटो को ₹2,005 करोड़ का प्रॉफिट, सालाना आधार पर 9% बढ़ा, रेवेन्यू 22% बढ़कर ₹13,127 करोड़; एक साल में 129% चढ़ा शेयर।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट