. *16/10/2024 के मुख्य समाचार*
➖➖➖➖➖➖➖
▪️अब 200 के नोट पर टेढ़ी हुई आरबीआई की नजर! बाजार से हटा दिए 137 करोड़ रुपये
▪️कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वायनाड लोकसभा सीट से औपचारिक उम्मीदवार एलान किया। वहां 13 नवंबर को चुनाव होने हैं
▪️मायावती ने किया ऐलान , बीएसपी यूपी, महाराष्ट्र और झारखंड में अकेले लड़ेगी चुनाव
▪️भारतीय नौसेना को मिली पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट
▪️अमेरिका ने जिस ड्रोन से लादेन को खोजा और जवाहिरी को मारा, वही 31 प्रिडेटर ड्रोन खरीदेगा भारत; 32000 करोड़ का समझौता आज
▪️मणिपुर हिंसा के बाद कुकी-मैतेई पहली बार बैठक करेंगे, दोनों समुदाय के नेता-विधायक आज दिल्ली में मिलेंगे; शांति का समाधान निकालेंगे
▪️DA: केंद्रीय कर्मचारियों का दीवाली से पहले बढ़ेगा महंगाई भत्ता, भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी संभावित
▪️SBI ने दीवाली से पहले ही करोड़ों खाताधारकों को दीवाली गिफ्ट दिया है.
▪️कांग्रेस हाईकमान ने 18 अक्टूबर को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग बुलाई
▪️दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “झारखंड में चुनाव दो चरण में संपन्न होगा। पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।”
▪️महाराष्ट्र में सिंगल फेज में 20 नवंबर को चुनाव : झारखंड में दो फेज में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग; नतीजे 23 नवंबर को
▪️फतेहाबाद में नहर में मिला लापता युवक का शव: सुसाइड नोट में लिखे 3 व्यक्तियों के नाम; तीन दिन से तलाश रहे थे परिजन
▪️सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में सभी जिलों से आमंत्रित लोगों को लेकर चलेंगी रोडवेज की बसें, खाने पीने की भी होगी व्यवस्था
▪️योगी से मिले नंद किशोर गुर्जर, डासना मंदिर पर हमले की घटना से कराया अवगत*
▪️290 करोड़ km की दूरी… 6 साल की यात्रा, बृहस्पति ग्रह के चांद की ओर रवाना NASA का यान
▪️हरियाणा CM का शपथग्रहण समारोह परसों: सैनी चंडीगढ़ में मीटिंग कर रहे, धनखड़ बोले- सीएम का फैसला विधायक करेंगे; DC को खाने की जिम्मेदारी
▪️अहीरवाल बेल्ट में पावर बैलेंस करेगी भाजपा: राव इंद्रजीत के कोटे से 2 मंत्री बनेंगे; उनके कट्टर विरोधी राव नरबीर भी कैबिनेट मंत्री संभव
▪️क्या पंजाब में भगवंत मान के पर कतर रहे केजरीवाल: पावरफुल पदों पर भरोसेमंदों को बिठाने की तैयारी, दिल्ली चुनाव पर नजर
▪️नवाज बोले- मोदी आते तो ज्यादा अच्छा होता
▪️’जनता वोट से देती है जवाब’, EVM पर कांग्रेस के आरोपों को लेकर बोले ECI चीफ राजीव कुमार
▪️जैसे मेरे पति को मारा, उनको भी वैसे मारा जाए; योगी से मिलने से पहले बोलीं बहराइच में मरे गोपाल की पत्नी
▪️चुनाव के ऐलान से चंद मिनट पहले CM शिंदे का बड़ा तोहफा, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली बोनस
▪️कांग्रेस विधायक दल की बैठक 18 को
▪️कानपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 इंजीनियरिंग के छात्रों के साथ कुल 5 लोगों की मौत हो गई है. सड़क हादसा इतना भीषण था कि मरने वालों के शवों को कार की बॉडी को काटकर अंदर से निकालना पड़ा
▪️केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ी, गृह मंत्रालय ने दी Z कैटेगरी की सुरक्षा,अब उन्हें CRPF सुरक्षा देगी
▪️बीजेपी ने बैजयंत जय पांडा को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाया… और सहप्रभारी अतुल गर्ग को नियुक्त किया
▪️यूपी की 9 सीटों समेत 14 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे.
▪️कनाडाई PM का आरोप- भारतीय डिप्लोमैट्स अपराधों में शामिल: ट्रूडो बोले- हमारे लोगों की हत्या को समर्थन देना भारत की गलती, ये बर्दाश्त नहीं