*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* ‘हाई कोर्ट जाओ’, J&K में 5 विधायकों को मनोनीत करने के खिलाफ याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट
*2* खरगे के परिवार पर BJP का वार, सरकार को जमीन लौटाने के प्रस्ताव पर कहा- यह जुर्म का कबूलनामा
*3* युपी-बहराइच में पिस्टल लेकर भीड़ के पीछे दौड़े STF चीफ, दुर्गा विसर्जन के दौरान हिंसा, अस्पताल जलाया, गाड़ियों के शोरूम भी फूंके; इंटरनेट बंद
*4* बहराइच पहुंची योगी सरकार के अधिकारियों की फौज, 30 उपद्रवी हिरासत में, सीएम ने मांगी रिपोर्ट
*5* अब जेड श्रेणी के सुरक्षा घेरे में रहेंगे चिराग पासवान, खतरे की आशंका के बाद गृह मंत्रालय का फैसला
*6* राहुल गांधी महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे, विधानसभा चुनाव के लिए MVA दलों के साथ सीट शेयरिंग और पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे
*7* चुनाव से पहले सौगात: मुंबई से जुड़े सभी पांच बूथ टोल फ्री; आधी रात से लागू होगा महाराष्ट्र कैबिनेट का फैसला
*8* एक दो दिन में हो सकती है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा, CM शिंदे ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक
*9* आरोपी बोले-बाबा सिद्दीकी ही नहीं, बेटा जीशान भी था टारगेट, ऑर्डर था, जो मिले उसे गोली मार दो; कुछ दिन पहले धमकी भी दी थी
*10* दिल टूट गया, मेहनत बेकार हुई… हरियाणा चुनाव के नतीजों पर छलका कुमारी सैलजा का दर्द
*11* फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक डिरेल होने से बाल-बाल बची
*12* राजस्थान के पूर्व DGP एवं पूर्व सांसद ज्ञानप्रकाश पिलानिया का निधन
*13* गुजरात से 5 हजार करोड़ की 518 किलो कोकीन जब्त, 5 गिरफ्तार; 12 दिन में इस सिंडिकेट पर 3 छापे, 13,000 करोड़ की ड्रग्स बरामद
*14* सितंबर में थोक महंगाई बढ़कर 1.84% पर पहुंची, सब्जियों और खाने-पीने की चीजें महंगी हुईं, अगस्त में ये 1.31% पर थी
*15* कमजोर नतीजे के बाद 8% गिरा डीमार्ट का शेयर, इस साल केवल 3% का रिटर्न दिया, तिमाही आधार पर मुनाफा 14.74% घटा
*16* क्या ‘सबसे बड़े IPO’ में करना चाहिए निवेश? भारी नुकसान करा चुके हैं DLF, रिलायंस पावर और पेटीएम,मंगलवार को देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया पहली बार शेयर बाजार में उतरने जा रही है और बाजार में एक बार फिर से सबसे बड़े आईपीओ का ढोल पीटा जा रहा है। हुंडई का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 15 अक्टूबर को खुलेगा
*17* बढ़त के साथ शेयर बाजार कर रहा है कारोबार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट