*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*13/10/2024*
*1* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तीन साल पूरे होने पर सराहना की है। उन्होंने कहा कि पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से एक परिवर्तनकारी पहल के रूप में उभरा है
*2* अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विभिन्न हितधारकों के निर्बाध एकीकरण से लॉजिस्टिक्स को बढ़ावा मिला है, विलंब कम हुआ है और कई लोगों के लिए नए अवसर उत्पन्न हुए हैं। गतिशक्ति के कारण भारत विकसित भारत के हमारे सपने को पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है यह प्रगति, उद्यमशीलता और नवाचार को प्रोत्साहित करेगा
*3* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अल्जीरिया रवाना, 7 दिन की तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर रहेंगी
*4* सोनिया गांधी ने बहाए थे आतंकियों के लिए आंसू; BJP को आतंकी पार्टी कहने पर भड़के मोदी के मंत्री प्रह्लाद जोशी
*5* NCP नेता बाबा सिद्दीकी की Y-सिक्योरिटी के बावजूद हत्या, लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली, 2 शूटर गिरफ्तार; 40 दिनों से रेकी कर रहे थे
*6* बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सिक्योरिटी बढ़ी, सुनील दत्त को मेंटर मानते थे सिद्दीकी, इफ्तार पार्टी में खत्म कराई सलमान-शाहरुख की दुश्मनी
*7* शिवसेना VS शिवसेना: महाराष्ट्र चुनाव से पहले गरमाई सियासत, एक दूसरे पर बरसे उद्धव और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
*8* नवंबर के अंत से पहले महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बज सकता है और उससे पहले दोनों पार्टियों के नेताओं में आक्रामक तेवर देखे गए
*9* “700 शूटर, 11 राज्यों तक फैला नेटवर्क… भारत का दूसरा ‘दाऊद’ बनने की फिराक में लॉरेंस बिश्नोई?
*10* ‘महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था तबाह है’, बाबा सिद्दीकी की मौत पर राहुल गांधी ने सरकार को कोसा
*11* किसान नेता गुरनाम चढूनी का हुड्डा पर तंज: बोले- 10 साल में नहीं निभा पाए नेता प्रतिपक्ष की भूमिका, रूठों को नहीं मनाया
*12* उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां अस्पताल में भर्ती, मिलने उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी
*13* HAL को ‘महारत्न’ का दर्जा मिला, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यह मुकाम हासिल करने वाली भारत की 14वीं कंपनी बनी
*14* ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला कर सकता है इजराइल, ईरान ने अरब देशों से कहा- हम पलटवार करेंगे; लेबनान में सुन्नी कस्बे पर इजराइली हमला।