11/10/2024 के मुख्य समाचार
▪️नोबेल पुरस्कार: साउथ कोरिया की हान कांग को साहित्य का नोबेल: इंसानी जीवन के बिखराव और ट्रॉमा को कहानियों में पिरोने के लिए मिला सम्मान
▪️राहुल गांधी ने कहा कि पूरे चुनाव में पार्टी का हित दूसरे नंबर पर रहा और नेताओं का हित हावी रहा.
▪️दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बंगले को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में घमासान छिड़ा हुआ है.
▪️40 रुपए के लिए युवक की हत्या: सिर पर धारदार हथियार से किया हमला; घरवालों और समाज के लोगों ने 3 घंटे हाईवे जाम किया
▪️रतन के बाद कौन संभालेगा टाटा की विरासत: छोटे भाई रिटायर्ड; सौतेले भाई नोएल बड़े दावेदार, उनके पास कई कंपनियों की हिस्सेदारी.
▪️पाकिस्तानी फंडिंग का आरोप लगाकर डॉक्टर से 9 लाख लिए: कॉल कर धमकाया- दिल्ली एयरपोर्ट पर आपका पार्सल पकड़ा, ड्रग्स और 3 पासपोर्ट मिले
▪️CJI चंद्रचूड़ बोले- देश की पूरी निष्ठा से सेवा की: इतिहास मेरे कार्यकाल का कैसे आकलन करेगा, इस बात की चिंता; 10 नवंबर को रिटायर होंगे
▪️गदगद होकर भारत से मालदीव लौटे मुइज्जू, जाते हुए PM मोदी से कर गए एक खास अनुरोध
▪️चण्डीगढ:”हरियाणा को PM नरेंद्र मोदी का पहला गिफ्ट:1947 करोड़ रुपए जारी किए: CM सैनी बोले- नॉन स्टॉप हरियाणा को और स्पीड मिलेगी”
▪️दिल्ली में MLA फंड को 10 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ (सालाना) किया गया
▪️रणदीप सुरजेवाला ने राज्यसभा सांसद से इस्तीफा की पेशकश की
▪️फरीदाबाद: “BJP विधायक ने अधिकारियों को धमकाया:बोले- काम करो वर्ना छोडूंगा नहीं, सस्पेंड कर दूंगा, 5 साल मुझसे झूठ मत बोलना”
▪️सोनीपत: पुलिस ने किया साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़:4291 लोगों से ठगे पौने 17 करोड़ रुपए; शेयर मार्केट में मुनाफे का दिया झांसा”
▪️हिसार: “सैलजा के गांव से लेकर बूथ में कांग्रेस हारी:उकलाना के गांव प्रभुवाला में कांग्रेस पिछड़ी, हलके से 28092 मतों से जीती”
▪️सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
अब नहीं रहेंगे CLP लीडर भूपेंद्र सिंह हुडा और ना ही रहेंगे उदयभान प्रदेश अध्यक्ष राहुल ने लिया बड़ा फैसला
▪️जयपुर: डिप्टी SP की एक और तबादला सूची होगी जारी, PHQ से लेकर CMO तक चल रहा सूची पर काम, हाल ही में जारी हुई सूची में भी कुछ नामों में होगा संशोधन
▪️अमेरिका से टकराया सदी का सबसे खतरनाक तूफान मिलटन: 3 घंटे में हुई 3 महीनों की बारिश; बाढ़ की चपेट में 20 लाख लोग
▪️ईरान पर पलटवार की तैयारी में इजराइल: नेतन्याहू ने 30 मिनट की बाइडेन से बात; रक्षा मंत्री बोले- ऐसा हमला होगा ईरान समझ नहीं पाएगा
▪️देश के ‘रतन’ को भारत रत्न देने की मांग; एनसीपीए लॉन में अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
▪️जम्मू-कश्मीर में कल सरकार गठन का दावा पेश होगा: 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल LG से मिलेगा; 13 या 14 अक्टूबर को शपथ ग्रहण संभव
▪️उमर अब्दुल्ला बोले-भाजपा से 370 बहाली की मांग करना मूर्खता: जब केंद्र में सरकार बदलेगी, तब चर्चा करेंगे; आज NC के विधायक दल की बैठक
▪️हरियाणा CM 12 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं: 2 MLA दिल्ली में डटे, डिप्टी सीएम-मंत्री पद की लॉबिंग, सांसद भी नायब सैनी से मिले
▪️CM आवास से निकाले गए सामान के बीच बैठीं आतिशी: फाइल पर साइन किए; LG ऑफिस बोला- दिल्ली में बंगला नंबर 6 मुख्यमंत्री का घर नहीं
▪️जनवरी 2025 के बाद जनगणना शुरू हो सकेगी: सीमाएं सील करने की रोक हटी, 31 दिसंबर तक राज्य बॉर्डर बदल सकते हैं
▪️कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस, डॉक्टर की भूख हड़ताल 5वां दिन: सरकार से मीटिंग बेनतीजा; मुर्शिदाबाद के दुर्गा पंडाल में पूर्व प्रिंसिपल को दिखाया महिषासुर
▪️मानसून ट्रैकर: MP में मंदिर पर बिजली गिरने से शिवलिंग खंडित, छत्तीसगढ़ में एक की मौत; आज 13 राज्यों में बारिश का अलर्ट
▪️Lucknow: कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए नारायण साकार हरि, सत्संग में मारे गए थे 121 लोग
▪️सहारनपुर में अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी : एक यात्री हुआ घायल, अंबाला से पहुंची RPF; गोंडा में दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी
▪️UP: ‘ट्रेन में विस्फोटक के साथ आतंकी हैं, की अफवाह, टूंडला स्टेशन पर अलर्ट, तीन घंटे रुकी रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
▪️यूपी में सपा-कांग्रेस का गठबंधन जारी रहेगा : उपचुनाव की 6 सीटों पर प्रत्याशी उतारने के बाद अखिलेश का दावा
▪️दलित बच्चों को पीटा, सिर पर लिखा-चोर : बहराइच में गेहूं चुराने के शक में कालिख पोती, सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया
▪️फौजी की हत्या, मौत से पहले बताया कातिल का नाम : बुलंदशहर में बदमाशों ने मारी गोली, इकलौता बेटा था, 2 साल पहले हुई थी शादी
▪️नोएडा प्राधिकरण का घेराव करने पहुंचे किसान : किसान बोले-10 प्रतिशत विकसित भूखंड नहीं दे रहे प्राधिकरण के अधिकारी, शोषण नहीं होगा बर्दाश्त
* आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट