* शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें *
*अनंतलोक की यात्रा पर देश के रतन , श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता,रतन टाटा को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की मांग; महाराष्ट्र सरकार ने की सिफारिश*
*1* रतन टाटा का 86 की उम्र में निधन, शाह, मुकेश अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला श्रद्धांजलि देने पहुंचे, शाम 4 बजे तक अंतिम दर्शन होंगे
*2* रतन के बाद कौन संभालेगा टाटा की विरासत, छोटे भाई रिटायर्ड; सौतेले भाई नोएल बड़े दावेदार, उनके पास कई कंपनियों की हिस्सेदारी
*3* भारत के रतन कहे जाने वाले दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा अरबपतियों में शामिल होने के बावजूद अपनी सादगी से हर किसी का दिल जीत लेते थे। वह उन शख्सियतों में शुमार थे, जिनका हर कोई सम्मान करता था।
*4* नितिन गडकरी ने बताया, ‘रतन टाटा जी मेरे अच्छे मित्र रहे हैं। एक बार वह मुंबई के मालाबार हिल स्थित मेरे घर आ रहे थे तो रास्ता भूल गए। उन्होंने मुझे फोन किया कि नितिन तुम्हारे घर का रास्ता भूल गया हूं। मैंने कहा कि आप अपना फोन ड्राइवर को दीजिए। इस पर रतन टाटा ने कहा कि मेरे पास ड्राइवर नहीं है, मैं खुद ही गाड़ी चला रहा हूं।’
*5* केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया, ‘मैंने बड़े हैरान होकर पूछा कि आपके पास वाकई ड्राइवर नहीं है, तो उन्होंने कहा नहीं नितिन मैं खुद ही चला रहा हूं। फिर मैंने उन्हें रास्ता बताया। मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ कि हिंदुस्तान का इतना बड़ा करोड़पति होने के बावजूद उनके पास ड्राइवर क्यों नहीं हैं। यहां तक कि कोई सुरक्षा गार्ड भी नहीं था। मेरे पता बताने के बाद वे घर पर आए।
*6* “‘पार्टी से ऊपर नेताओं ने निजी हितों को रखा इसीलिए…’,हार, हरियाणा की हार पर फूटा राहुल गांधी का गुस्सा, जांच के लिए बनेगी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी<<+D®2>>
*7* “भारत में बनेंगी दो न्यूक्लियर सबमरीन, 40 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को मोदी सरकार की मंजूरी
*8* जम्मू कश्मीर में 4 निर्दलीय विधायक NC में शामिल, उमर अब्दुल्ला के विधायकों की संख्या बढ़कर हुई 46
*9* उमर अब्दुल्ला दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के CM बनेंगे, विधायकों ने नेता चुना; कल दावा पेश करेंगे, 13 या 14 अक्टूबर को शपथ
*10* हरियाणा में BJP संकट में थी, महीनेभर में बदला माहौल, RSS ने रूठे वर्कर्स को मनाया, वोटिंग से 10 घंटे पहले तक एक्टिव रहा
*11* हरियाणा में भाजपा की जीत से लग सकती है यादव नेताओं की लॉटरी, डिप्टी सीएम पर भी नजर
*12* “एक हार और बिगड़ गए सारे समीकरण, कांग्रेस को ऐसे ही तेवर नहीं दिखा रहे ‘इंडिया गठबंधन सहयोगी दल वाले’<<+D®2>>
*13* सेंसेक्स 144 अंक की तेजी के साथ 81,611 पर बंद, निफ्टी भी 17 अंक चढ़ा, फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.01% की गिरावट रही।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट